बीकानेर:खेत में जमा रखा था नशे का कारोबार, अवैध अफीम के 3400 पौधे जब्त,पुलिस ने किया गिरफ्तार

 0
बीकानेर:खेत में जमा रखा था नशे का कारोबार, अवैध अफीम के 3400 पौधे जब्त,पुलिस ने किया गिरफ्तार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर:खेत में जमा रखा था नशे का कारोबार, अवैध अफीम के 3400 पौधे जब्त,पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम के पौधों पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई को एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में बज्जू पुलिस टीम ने किया है। पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर गौडू के रहने वाले ओमप्रकाश विश्नोई के खेत में दबिश दी। मौके पर जांच के दौरान पुलिस ने अवैध अफीम के पौधों की खेती की मिली। इस खेत में 3400 पौधे मिले, जिनका कुल वजन करीब 90 किलो था। इन पौधों को जब्त किया गया।

पुलिस ने अवैध अफीम के साथ ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कदम नकली मादक पदार्थों के उत्पादन और व्यापार को रोकने के लिए जरूरी है। पुलिस ने उपयुक्त कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार कर विधि के तहत कार्रवाई की है। इसके जरिए नागरिकों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है।

Drug trade was kept in the field, 3400 illegal opium plants seized, police arrested

While taking action against illegal drugs in Bikaner, the police has taken action against illegal opium plants. This action has been taken by the Bajju police team under the direction of SP Tejaswini Gautam. Based on an information, the police team raided the farm of Omprakash Vishnoi, a resident of Gaudu. During investigation on the spot, police found cultivation of illegal opium plants. 3400 plants were found in this field, whose total weight was about 90 kg. These plants were confiscated.

Police have arrested Omprakash with illegal opium and registered a case under the NDPS Act. This step is necessary to stop the production and trade of counterfeit drugs. The police have taken appropriate action and arrested the criminals and taken action as per the law. Through this, efforts are being made to keep the citizens safe.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT