गैंगरेप पीड़िता की लाश के संबंध में चार परिवारों का दावा, पुलिस द्वारा डीएनए टेस्ट का निर्णय

 0
 गैंगरेप पीड़िता की लाश के संबंध में चार परिवारों का दावा, पुलिस द्वारा डीएनए टेस्ट का निर्णय
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

गैंगरेप पीड़िता की लाश के संबंध में चार परिवारों का दावा, पुलिस द्वारा डीएनए टेस्ट का निर्णय

जयपुर में अधजली युवती की लाश मिलने के अब पुलिस के सामने कई सवाल हैं। क्योंकि युवती को लेकर 4 परिवारों का दावा है कि वो उनकी बेटी है। इसलिए अब युवती की लाश का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। हालांकि, मामले में सामने आए एक परिवार का दावा है कि शव उनकी बेटी का है, जो एक गैंगरेप पीडि़ता है।

 परिवार ने बताया- पीडि़ता 15 नवंबर से गायब थी, लेकिन गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद कालाडेरा थाना पुलिस ने उसकी तलाश तक नहीं। पुलिस ने कहा- खुद ढूंढ लो। मृतका का मामा और उसके परिजन अपने स्तर पर ही तलाश करते रहे।

 9 दिन बाद कालवाड़ थाना इलाके में उसकी डेड बॉडी 75 फीसदी जली हुई मिली, लेकिन शर्मनाक बात ये है कि मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने चुनाव में ड्यूटी का हवाला देते हुए दो दिन बाद बॉडी की पहचान तक नहीं करवाई। 

मृतका के मामा ने बताया- 2021 में उनकी भांजी के साथ गांव के ही दो युवकों ने गैंगरेप किया था। इसका मामला कालाडेरा थाने में दर्ज था। गैंगरेप के एक आरोपी मुकेश मीणा का रिश्तेदार रामसिंह मीणा खपरिया गांव (कालाडेरा) लगातार युवती और उसके परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। रामसिंह ने कई बार युवती और परिवार के लोगों को देख लेने की भी धमकी दी थी। पूरे परिवार को शक है कि रामसिंह ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर युवती की हत्या की है।

Claim of four families regarding the dead body of gangrape victim, decision of DNA test by police.

Now the police are facing many questions after the half-burnt body of a girl was found in Jaipur. Because four families claim that the girl is their daughter. Therefore, now DNA test of the girl's dead body will be done. However, a family that has come forward in the case claims that the body is that of their daughter, a gangrape victim.

  The family told that the victim was missing since November 15, but despite the missing person being registered, the Kaladera police station did not even search for her. Police said- find it yourself. The maternal uncle of the deceased and his family members continued searching at their own level.

  Nine days later, his dead body was found 75 percent burnt in Kalwad police station area, but the shameful thing is that the policeman investigating the case did not even get the body identified after two days citing election duty.

The maternal uncle of the deceased told that in 2021, his niece was gang-raped by two youths of the same village. Its case was registered in Kaldera police station. Ramsingh Meena, a relative of Mukesh Meena, a gangrape accused, was continuously pressurizing the girl and her family to resign. Ram Singh had also threatened many times to see the girl and her family members. The entire family suspects that Ram Singh along with his associates has murdered the girl.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT