RPF की बड़ी कार्रवाई, तेजस एक्सप्रेस से करीब 6.62 करोड़ का सोना और 26 लाख नकदी जब्त

 0
RPF की बड़ी कार्रवाई, तेजस एक्सप्रेस से करीब 6.62 करोड़ का सोना और 26 लाख नकदी जब्त
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

RPF की बड़ी कार्रवाई, तेजस एक्सप्रेस से करीब 6.62 करोड़ का सोना और 26 लाख नकदी जब्त

 

कोटा. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की सीआईडी इंटेलिजेंस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के कोटा जंक्शन पर तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 6.62 करोड़ रुपए का सोना और करीब 26 लाख रुपए नकदी जब्त की है. टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है. पूरा मामला गुरुवार देर रात का है. इस मामले में हिरासत में लिए गए दो व्यक्ति महाराष्ट्र के मुंबई के एक राजस्थान का निवासी है.

10 किलो सोना और 26 लाख नकदी जब्त : मंडल सुरक्षा आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर और आरपीएफ इंटेलिजेंस के इनपुट से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में सोना ट्रेन नंबर 12954 निजामुद्दीन-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस के जरिए ले जाया जाएगा. ऐसे में दिल्ली से ही आरपीएफ की विशेष टीम इस ट्रेन में सवार हो गई थी. पूरे ट्रेन में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रेन में कुछ यात्री संदिग्ध पाए गए. जैसे ही ट्रेन गुरुवार रात 10:30 बजे कोटा जंक्शन पर रुकी, यहां से सीआईडी इंटेलिजेंस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संदिग्ध यात्रियों की जांच शुरू की. तलाशी में 10 किलो 700 ग्राम सोना और 500-500 के नोटों से भरी हुई गड्डियां बैग में मिली. गिनती होने पर यह 26 लाख रुपए नकदी पाए गए. सोने की कुल कीमत 6 करोड़ 61 लाख 59 हजार रुपए है.

आयकर विभाग को सुपुर्द तीनों संदिग्ध : उन्होंने बताया कि सोना अधिकांश जेवरात के रूप में था. इसके अलावा चेन और बिस्कुट भी इन आरोपियों के पास से मिले हैं. आरपीएफ की टीम ने इस दौरान तीनों यात्रियों महाराष्ट्र के मुंबई निवासी दिलीप भाई पुत्र देवसी, जितेंद्र भंवर और राजस्थान निवासी प्रीतेश को हिरासत में ले लिया. पूरी रात इन आरोपियों से आरपीएफ की विशेष टीमों ने पूछताछ की है. इस दौरान आला अधिकारी भी पहुंचे. यह आरोपी नकदी और सोने के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए हैं. ऐसे में तीनों को आयकर विभाग की टीम को सुपुर्द किया है.

Big action by RPF, gold worth Rs 6.62 crore and cash worth Rs 26 lakh seized from Tejas Express.

quota. In a major action, the team of CID Intelligence and Crime Branch of Railway Protection Force (RPF) has seized gold worth about Rs 6.62 crore and cash worth about Rs 26 lakh from the Tejas Express train at Kota Junction in Rajasthan. The team has also detained three suspicious persons. The whole matter happened late Thursday night. The two persons detained in this case are residents of Rajasthan, one from Mumbai, Maharashtra.

10 kg gold and Rs 26 lakh cash seized: Divisional Security Commissioner Naveen Kumar said that he had received information from informer and input from RPF Intelligence that a large quantity of gold would be transported through train number 12954 Nizamuddin-Mumbai Tejas Rajdhani Express. In such a situation, a special team of RPF had boarded this train from Delhi itself. A search operation was conducted in the entire train. During this time some passengers in the train were found suspicious. As soon as the train stopped at Kota Junction at 10:30 pm on Thursday night, the CID Intelligence and Crime Branch team started investigating the suspicious passengers. During the search, 10 kg 700 grams of gold and bundles of Rs 500-500 notes were found in the bag. When counted, Rs 26 lakh was found in cash. The total price of gold is Rs 6 crore 61 lakh 59 thousand.

All three suspects handed over to the Income Tax Department: They said that most of the gold was in the form of jewellery. Apart from this, chains and biscuits were also found from these accused. During this time, the RPF team took into custody the three passengers, Dilip Bhai, son of Devsi, resident of Mumbai, Maharashtra, Jitendra Bhanwar and Pritesh, resident of Rajasthan. These accused were interrogated by special teams of RPF throughout the night. During this time top officials also arrived. These accused have not been able to give satisfactory answers regarding cash and gold. In such a situation, all three have been handed over to the Income Tax Department team.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT