चौराहे पर लोहे के ड्रम से पिटाई,कहासुनी के बाद युवको में मारपीट

 0
चौराहे पर लोहे के ड्रम से पिटाई,कहासुनी के बाद युवको में मारपीट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

चौराहे पर लोहे के ड्रम से पिटाई,कहासुनी के बाद युवको में मारपीट

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्री नगर थाना इलाके में चौराहे पर कुछ युवक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि सड़क पर खड़ी स्कूटी को टक्कर लगने की बात को लेकर युवकों में विवाद हुआ था।इस पर कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के साथ लोहे के ड्रम से मारपीट कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली।

वीडियो में युवक लोहे के ड्रम से युवक से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए। मारपीट करने वाले युवक किसी फास्ट फूड रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी बताए जा रहे हैं।शास्त्री नगर थाना अधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया- शुक्रवार को शास्त्री सर्कल के पास आंटी पिज़्ज़ा नाम के फास्ट फूड रेस्टोरेंट की एक टैक्सी लेकर कुछ युवक आ रहे थे। शास्त्री सर्कल के पास उनकी टैक्सी एक अन्य स्कूटी से टकरा गई।

इसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद युवकों ने मारपीट कर डाली। मारपीट करने वाले युवकों को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई हैं। बता दें कि शास्त्री सर्कल के आसपास बड़ी संख्या में खाने-पीने की दुकानें हैं। ध्यान नहीं दिए जाने के चलते यहां पर कई जगह पर सड़कों पर ही वाहन पार्क किए जा रहे हैं।कई जगह पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। यहां शाम को जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके चलते यहां कई बार वाहन चालक आपस में टकरा जाते हैं।

Beating with an iron drum at the crossroads, after an altercation the youths fight

Some youths clashed with each other at the crossroads in Shastri Nagar police station area of Jodhpur Police Commissionerate. It is being told that there was a dispute between the youths over the collision of a scooty parked on the road. On this, some youths beat up the other party with an iron drum. Its video has also surfaced in which some youths are seen fighting. After getting information about the incident, Shastri Nagar police station also reached the spot and took information.

In the video, the youth is seen beating the youth with an iron drum. The people present at the spot were also frightened by this sudden incident. The youths involved in the assault are said to be employees working in a fast food restaurant. Shastri Nagar police station officer Pradeep Danga said – On Friday, some youths were coming near Shastri Circle with a taxi from a fast food restaurant named Aunty Pizza. His taxi collided with another scooty near Shastri Circle.

There was a dispute regarding this matter. After this the youth started beating him. Teams have been sent to nab the youths involved in the assault. Please tell that there are a large number of food and drink shops around Shastri Circle. Due to lack of attention, vehicles are being parked on the roads at many places. Shopkeepers have encroached at many places. There is a traffic jam here in the evening. Due to this, many times drivers collide with each other.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT