विधानसभा चुनाव: सुरक्षा व आरएएफ के जवानों ने दर्जन भर गांवों में किया फ्लैग मार्च

 0
विधानसभा चुनाव: सुरक्षा व आरएएफ के जवानों ने दर्जन भर गांवों में किया फ्लैग मार्च
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

विधानसभा चुनाव: सुरक्षा व आरएएफ के जवानों ने दर्जन भर गांवों में किया फ्लैग मार्च

बीकानेर। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है तथा मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से कराने को लेकर तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर ए 33 बटालियन आरएएफ के जवानों ने सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। सूत्रों के मुताबिक पूनरासर, सूडसर, देराजसर, टेऊ, गोपालसर, दुलचासर, लखमीसर उत्तरादा, दिखनाणा, सांवतसर, माणकसर, समंदसर गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

बटालियन के सहायक कमाडेंट विनोद कुमार मीणा ने अपने जवानों के साथ अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्र वाले गांवों में फ्लैग मार्च निकाला तथा मतदान केन्द्रों की स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई। इसके साथ ही पुराने विवादों की जानकारी भी ली गई। इस दल ने रोड मैप बनाया तथा आसपास के चिह्नित स्थानों का जायजा लिया। इस मौके पर सीओ श्रीडूंगरगढ़ गोमाराम जाट, एएसआई शेरुणा इन्द्रलाल, एएसआई शेरुणा चैनदान समेत बटालियन के जवान मौजूद रहे।

Assembly elections: Security and RAF soldiers conducted flag march in a dozen villages

Bikaner. With the announcement of assembly elections, security agencies have become alert and have started preparations to conduct the voting peacefully and fairly. In this regard, soldiers of A 33 Battalion RAF took out a flag march in a dozen villages of Sridungargarh assembly constituency on Monday. According to sources, flag march was taken out in Poonrasar, Sudsar, Derajsar, Teu, Gopalsar, Dulchasar, Lakhmisar Uttarada, Dikhanana, Samvatsar, Mankasar, Samandsar villages.

Assistant Commandant of the battalion, Vinod Kumar Meena along with his soldiers took out flag march in the villages having very sensitive and sensitive polling stations and collected information about the situation of the polling stations. Along with this, information about old disputes was also taken. This team made a road map and took stock of the identified nearby places. On this occasion, CO Sridungargarh Gomaram Jat, ASI Sheruna Indralal, ASI Sheruna Chaindan and battalion soldiers were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT