कौन हैं IAS टी रविकांत? जिन्हें बनाया गया सीएम भजनलाल शर्मा का प्रमुख सचिव

 0
कौन हैं IAS टी रविकांत? जिन्हें बनाया गया सीएम भजनलाल शर्मा का प्रमुख सचिव
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कौन हैं IAS टी रविकांत? जिन्हें बनाया गया सीएम भजनलाल शर्मा का प्रमुख सचिव

राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा की अगुवाई में सरकार बनने के बाद अब प्रशासनिक फेरबदल की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में पहला बड़ा बदलाव सीएम ने खुद ही किया है. आईएएस अधिकारी टी. रविकांत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव होंगे. टी रविकान्त फिलहाल प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग में है. अब उन्हें राजस्थान के सीएम के प्रमुख सचिव का अस्थाई कार्यभार दिया गया है. 

शपथ के बाद जारी हुआ आदेश
विभाग का कहना है कि इन अधिकारियों का पदस्थापन अस्थायी तौर पर किया गया है और ये अपने अपने वर्तमान पद का कार्य भी देखते रहेंगे. भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार दोपहर राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उसके तुरंत बाद ही यह आदेश जारी किया गया.

1998 बैच के आईएएस हैं टी. रविकांत
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1998 बैच के अधिकारी रविकांत इससे पहले राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक और विशिष्ट शासन सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय के विशिष्ट सचिव और कोटा, झुंझुनूं, भरतपुर, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा में कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं. इससे पहले अशोक गहलोत का प्रमुख सचिव आईएएस कुलदीप रांका को बनाया था. लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की शुरुआत हो गई है.

नौकरशाही में हो सकता है बदलाव
नए सीएम की शपथ के साथ ही नौकरशाही में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. प्रदेश में जल्द ही नया सीएस, नया डीजीपी भी मिल सकता है. मंत्रियों की शपथ के बाद विभागों के अतिरिक्त और प्रमुख सचिवों में भी बदलाव किया जाएगा. 

Who is IAS T Ravikant? Who was made the Principal Secretary of CM Bhajanlal Sharma

After the formation of the government in Rajasthan under the leadership of CM Bhajan Lal Sharma, administrative reshuffle has now started. The first major change in this series has been made by the CM himself. IAS officer T. Ravikant will be the Principal Secretary to Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma. T Ravikant is currently the Principal Secretary to the Government, Medical Education Department. Now he has been given the temporary charge of Principal Secretary to the CM of Rajasthan.

Order issued after oath
The department says that these officers have been posted temporarily and they will continue to look after the work of their current posts. Bhajanlal Sharma took oath as the new Chief Minister of Rajasthan on Friday afternoon. This order was issued immediately after that.

T. Ravikant is IAS of 1998 batch.
It is noteworthy that Ravikant, an officer of the year 1998 batch of the Indian Administrative Service, was earlier the Commissioner of Rajasthan Housing Board, Director of Social Justice and Empowerment Department and Special Secretary to the Government, Special Secretary to the Chief Minister's Office and Collector in Kota, Jhunjhunu, Bharatpur, Hanumangarh and Banswara. Has held the post of. Earlier, IAS Kuldeep Ranka was made the principal secretary of Ashok Gehlot. But with the change of power in the state, changes have started in the bureaucracy.

There may be changes in bureaucracy
With the oath of the new CM, the murmur of change in bureaucracy has intensified. The state may soon get a new CS and a new DGP. After the oath of the ministers, changes will also be made in the additional and principal secretaries of the departments.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT