बीकानेर की बेटी निकिता चौहान ने जेएसएफ मिस भारत कार्यक्रम में बाजी मारी, राजस्थान का नाम रौंगिन किया

 0
बीकानेर की बेटी निकिता चौहान ने जेएसएफ मिस भारत कार्यक्रम में बाजी मारी, राजस्थान का नाम रौंगिन किया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीकानेर की बेटी निकिता चौहान ने जेएसएफ मिस भारत कार्यक्रम में बाजी मारी, राजस्थान का नाम रौंगिन किया

बीकानेर की बेटी निकिता चौहान ने सभी राज्यों की लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए बीकानेर, राजस्थान का नाम रोशन किया। JSF मिस भारत का प्रोग्राम दिल्ली में 24 दिसंबर को आयोजित हुआ, जिसमें 21 विभिन्न राज्यों से लड़कियां भाग लेती हैं। 

इन 21 लड़कियों ने कार्यक्रम में शिरकत की, और अपने हुनर और आत्मविश्वास के साथ सभी को पीछे छोड़कर विनर का खिताब प्राप्त किया। शो में मुख्य भूमिका में कर्मिक यादव (मिस्टर इंडिया) भी उपस्थित थे। 

बीकानेर की जनता के लिए यह एक गर्वनिय पल है, क्योंकि बीकानेर की बेटियां अब फैशन की दुनिया में अग्रणी हैं। हम उन सभी बीकानेर की बेटियों को आशीर्वाद भेजते हैं ताकि वे हर क्षेत्र में बीकानेर का नाम रोशन होता रहे।

Bikaner's daughter Nikita Chauhan wins JSF Miss India program, brings glory to Rajasthan

Bikaner's daughter Nikita Chauhan brought glory to Bikaner, Rajasthan, leaving behind girls from all the states. JSF Miss India program was held on 24th December in Delhi, in which girls from 21 different states participated.

These 21 girls participated in the program and with their skill and confidence left everyone behind and got the title of winner. The show also featured Karmik Yadav (Mr. India) in the lead role.

This is a proud moment for the people of Bikaner, because the daughters of Bikaner are now leaders in the world of fashion. We send blessings to all those daughters of Bikaner so that they continue to bring glory to Bikaner in every field.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT