बीकानेर पुलिस का सफल 'सर्जिकल स्ट्राइक': 460 जगहों पर दबिश, 85 अपराधियों को गिरफ्तार

 0
बीकानेर पुलिस का सफल 'सर्जिकल स्ट्राइक': 460 जगहों पर दबिश, 85 अपराधियों को गिरफ्तार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीकानेर पुलिस का सफल 'सर्जिकल स्ट्राइक': 460 जगहों पर दबिश, 85 अपराधियों को गिरफ्तार

सोमवार की सुबह, बीकानेर पुलिस ने "सर्जिकल स्ट्राइक" का आयोजन किया। 190 सदस्यों की टीम ने धामिल होकर पांच सौ पुलिसकर्मियों ने 460 जगहों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में तीस हजार रुपए के इनामी बदमाश सहित बीस गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। 

में रोहित गोदारा के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सुबह ही अंधेरे-अंधेरे टीमें दबिश के लिए रवाना हुईं और एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। सुबह 10 बजे तक 460 जगहों पर दबिश दी गई और इसके दौरान 85 आरोपी गिरफ्तार किए गए।

 इसमें तीस हजार रुपए का इनामी बदमाश भी शामिल हैं। 19 स्थायी वारंटी अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान स्वयं एसपी ने भी दबिश दी और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सुबह 5 बजे अपनी टीम के साथ दबिश देने के लिए रवाना हुई।

 इसमें चार जगहों पर भी दबिश दी गई, जिसमें रोहित गोदारा के घर भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के बारे में शाम तक स्थिति स्पष्ट होगी। सुबह-सवेरे ही एसपी को अपने घर पर देखकर अपराधियों के होश उड़ गए हैं और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, सभी सीओ भी इस कार्रवाई में शामिल हुए हैं। सभी थानेदारों को रात को ही अलर्ट कर दिया गया है।

Bikaner Police's successful 'surgical strike': raids at 460 places, 85 criminals arrested

On Monday morning, Bikaner police conducted a "surgical strike". A team of 190 members and 500 policemen raided 460 places. In this action, twenty henchmen including a criminal carrying a reward of thirty thousand rupees were arrested.

Police also raided the house of Rohit Godara. Superintendent of Police Tejaswani Gautam said that the teams left for the raid early in the morning and strict action was taken against hardcore criminals as part of area domination action. Till 10 am, raids were conducted at 460 places and during this, 85 accused were arrested.

  This also includes a criminal carrying a reward of thirty thousand rupees. 19 permanent warranty offenders have also been arrested. During this time, the SP himself also raided and Superintendent of Police Tejaswani Gautam left with her team at 5 in the morning to raid.

  Raids were also conducted at four places, including Rohit Godara's house. According to the information, the situation regarding this action will be clear by evening. Seeing the SP at his house early in the morning, the criminals have lost their senses and Additional Superintendent of Police Rural Pyarelal Shivran, Additional Superintendent of Police Deepak Kumar, all the COs have also participated in this action. All the police stations have been alerted in the night itself.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT