राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: कई मंत्री-विधायक रहे नेता बीजेपी में शामिल!

 0
राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: कई मंत्री-विधायक रहे नेता बीजेपी में शामिल!
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: कई मंत्री-विधायक रहे नेता बीजेपी में शामिल!

प्रदेश की सियासत में आज हलचत तेज है। प्रदेशभर से करीब 30 नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे है। जिसको लेकर सुबह से ही भाजपा के प्रदेश कार्यालय के आगे कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ रहा है। कुछ ही देर पहले सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं। भाजपा विधिवत जॉइनिंग से पहले ही एक लिस्ट सामने आई है। जिसमें 25 नेताओं के नाम शामिल है। जिनमें बीकानेर से भी दो नेताओं के नाम है। बीकानेर से भारत कृषक समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल राम कूकणा और श्रीडूंगरगढ़ की रहने वाल प्रिया सिंह मेघवाल का नाम शामिल है। प्रिया ङ्क्षसह गोल्ड मेडलिस्ट है और राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुकी हैं। वहीं इस लिस्ट में पूर्व मंत्री रहे हरजीराम बुरड़क के बेटे जगन्नाथ बुरड़क का नाम भी शामिल हैं।


कांग्रेस सरकार में मंत्री और विधायक रह चुके
बीजेपी में जाने वालों में नागौर के विजयपाल मिर्धा, रिछपाल मिर्धा, लालचंद कटारिया, आलोक बेनीवाल, राजेंद्र यादव, रामपाल शर्मा और खिलाड़ीलाल बैरवा हैं जो आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं । सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें से कई नेता तो ऐसे हैं जो पिछली कांग्रेस सरकार के समय मंत्री और विधायक रह चुके हैं। वही डेगाना के विजयपाल मिर्धा और रिछपाल मिर्धा ने तो राजधानी जयपुर में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया है। जहां वह अपने समर्थकों को संबोधित भी करने वाले हैं।

तो सचिन पायलट भी बोल पड़े...
कांग्रेस के नेताओं द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की बात पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव के पहले हर बार यह होता है कि कई लोग पार्टी में आते हैं और कई लोग पार्टी से जाते हैं। लेकिन राजनीतिक जानकारों की माने तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान है।

Big blow to Congress before Lok Sabha elections in Rajasthan: Many ministers and former MLA leaders join BJP!

There is a lot of turmoil in the politics of the state today. About 30 leaders from across the state are leaving Congress and joining BJP. Due to which a crowd of workers has been gathering in front of the BJP state office since morning. Shortly before, former minister Lalchand Kataria along with hundreds of workers had reached the BJP office. Even before formally joining BJP, a list has come out. In which the names of 25 leaders are included. In which the names of two leaders from Bikaner are also there. The names of Bharat Krishak Samaj District President Gopal Ram Kukna from Bikaner and Priya Singh Meghwal, resident of Sridungargarh are included. Priya Singh is a gold medalist and has been honored by the President. The name of Jagannath Burdak, son of former minister Harjiram Burdak, is also included in this list.


Have been ministers and MLAs in Congress government
Among those who joined BJP are Nagaur's Vijaypal Mirdha, Richpal Mirdha, Lalchand Kataria, Alok Beniwal, Rajendra Yadav, Rampal Sharma and Khiladi Lal Bairwa who are going to join BJP today. The most surprising thing is that many of these leaders are those who had been ministers and MLAs during the previous Congress government. Vijaypal Mirdha and Richpal Mirdha of Degana have even organized a program in the capital Jaipur. Where he is also going to address his supporters.

So Sachin Pilot also spoke...
On the matter of Congress leaders joining BJP, former Deputy CM Sachin Pilot has already said that every time before the elections, it happens that many people come to the party and many people leave the party. But according to political experts, there is a big loss for Congress before the Lok Sabha elections.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT