राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार: ट्रेनिंग कर रहे इंस्पेक्टर्स गिरफ्तार...ममला बड़ा है?

 0
राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार: ट्रेनिंग कर रहे इंस्पेक्टर्स गिरफ्तार...ममला बड़ा है?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार: ट्रेनिंग कर रहे इंस्पेक्टर्स गिरफ्तार...ममला बड़ा है?

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और नकल की खबरों के बाद योगी सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया है। इसकी जगह परीक्षा फिर से छह महीने के भीतर कराने और परीक्षार्थियों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं। नकल माफिया से लड़ने के लिए पूरा प्रयास किया गया यूपी सरकार के द्वारा, लेकिन उसके बाद भी माफिया ने सरकार को चित कर दिया। कुछ इसी तरह का मामला अब राजस्थान में सामने आया है। राजस्थान में भी पुलिस भर्ती परीक्षा पर संकट मंडरा रहा है।

डमी स्टूडेंट बैठाकर परीक्षा में कराई थी नकल
दरअसल गहलोत सरकार के समय करीब नौ सौ पदों पर एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती निकाली गई थी। इसके लिए सितंबर 2021 में 11 जिलों के 800 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। लेकिन इस परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाए गए और नकल के जरिए पेपर भी दिए गए। हांलाकि उस समय किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई। इस परीक्षा में आठ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। करीब चार लाख परीक्षा में बैठे थे और तीन चरण में ये परीक्षा हुई थी। उसके बाद सब कुछ सही चलता रहा और अब वर्तमान में एसआई को ट्रेनिंग का सैशन शुरू हो गया।

राजस्थान: लीक पेपर से टॉपर बना था छात्र... SI भर्ती परीक्षा में नंबर वन रैंक होल्डर समेत हिरासत में 15 ट्रेनी पुलिस सब इंस्पेक्ट

सीएम भजन लाल शर्मा ने राजस्थान डीजीपी को दिया ऑर्डर
वर्तमान सरकार में सीएम भजन लाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस के डीजीपी को ऑर्डर दिया कि वे छह सरकारी भर्तियों की जांच कराएं जो सरकारी भर्तियां गहलोत के समय हुई थीं। इनमें एसआई भर्ती परीक्षा 2021 भी थी।एसओजी यानी राजस्थान पुलिस की एक एजेंसी, जिसका नाम स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप है....। उसने जांच शुरू की।

फर्जी तरीके से बने थानेदारों की चल रही थी ट्रेनिंग
कुछ दिन पहले डालूराम नाम का एक युवक पकड़ा जो एसआई भर्ती में शामिल था और थानेदार बनने वाला था। उससे पूछताछ की तो पता चला कि करीब दो दर्जन से भी ज्यादा फर्जी तरीके से बने थानेदार ट्रेनिंग ले रहे हैं। सोमवार को इनमें से करीब 16 को उठा लिया गया। बाकि गायब हैं। इनमें लड़कियां भी शामिल हैं। इनके खिलाफ रविवार को एसओजी ने केस दर्ज किया है। अब सोशल मीडिया पर इस परीक्षा को जल्द ही रद्द करने की चर्चा है। हांलाकि सरकार ने इस बारे में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

This is the first time in the history of Rajasthan: Inspectors undergoing training have been arrested...is the matter a big one?

After the news of paper leak and cheating in the police recruitment examination held recently in Uttar Pradesh, the Yogi government has canceled this examination. Instead, instructions have been issued to conduct the examination again within six months and not to charge any fee from the candidates. The UP government made every effort to fight the copying mafia, but even after that the mafia defeated the government. A similar case has now come to light in Rajasthan. There is a crisis looming over the police recruitment examination in Rajasthan also.

Cheating was done by using a dummy student in the exam
In fact, during the Gehlot government, recruitment for SI and Platoon Commander was done on about nine hundred posts. For this, the examination was held in 800 examination centers in 11 districts in September 2021. But in this examination, dummy candidates were made to appear and papers were also given through copying. However, at that time no one even heard about it. Eight lakh candidates had applied for this examination. About four lakhs appeared in the examination and this examination was conducted in three phases. After that everything went well and now the training session of SI has started.

CM Bhajan Lal Sharma gave order to Rajasthan DGP
In the present government, CM Bhajan Lal Sharma ordered the DGP of Rajasthan Police to investigate six government recruitments which were done during the time of Gehlot. SI Recruitment Exam 2021 was also there among them. SOG i.e. an agency of Rajasthan Police, whose name is Special Operation Group…. He started investigation.

Training of fake police officers was going on.
A few days ago, a young man named Daluram was caught who was involved in SI recruitment and was about to become a police station. When he was interrogated, it was revealed that more than two dozen fake police officers were taking training. About 16 of these were picked up on Monday. The rest are missing. Girls are also included in these. SOG has registered a case against them on Sunday. Now there is talk on social media that this exam will be canceled soon. However, the government has not made any comment in this regard at present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT