लुटेरी दुल्हन और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार 

 0
लुटेरी दुल्हन और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

लुटेरी दुल्हन और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार 

चूरू के रतनगढ़ पुलिस ने रविवार शाम लुटेरी दुल्हन और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। रतनगढ़ थाना क्षेत्र में युवक के साथ शादी कर एक लुटेरी दुल्हन सोने-चांदी के गहने और हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गई थी। 

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए दुल्हन और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार, रतनगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था। जिसने बताया कि उसकी बड़े भाई की बेटी के ससुराल में सरदारशहर निवासी सतु खाती के साथ उसके बेटे की जान पहचान हुई। 

सतु अपने एक परिचित जोरासिंह को लेकर उसके घर आया। उसके पिता से रिश्ते में एक लड़की होने की बात कहते हुए कहा कि उसकी शादी करवानी है। जिस पर युवक के पिता ने लड़की अच्छी होने पर शादी करवाने के लिए हां कर दी। जिसका मामला दो लाख रुपए में तय हुआ। 

इसके बाद यह लोग लड़के को श्रीगंगानगर और उसके बाद हनुमानगढ़ लेकर गए, जहां पर सुमन को दिखाया। इस दौरान मासी संदीप और भाई प्रिंस को भी उनसे मिलाया। हनुमानगढ़ में एक वकील के यहां पर कागजात तैयार करवाए। जिसके दो दिन बाद सुमन को युवक के घर ले आए, जहां पर रात को सभी खाना खाकर सो गए। सुबह उठकर देखा तो सुमन वहां से गायब मिली। 

अलमारी को चेक किया, जहां उसमें रखे 65 हजार रुपए नकदी और सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी राजविंद्र कौर उर्फ सुमन उर्फ पूजा (30), हरियाणा के डबवाली निवासी किरणजीत कौर उर्फ संदीप (37) और भटिंडा निवासी टिंकूसिंह उर्फ प्रिंस (23) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में सतु खाती और जोरासिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Robber bride and accomplices arrested by police, abscond with gold and silver jewelery and cash

Churu's Ratangarh police has arrested the robber bride and her two associates on Sunday evening. A robber bride had absconded with gold and silver jewelery and cash worth thousands of rupees after marrying a young man in Ratangarh police station area.

After the case was registered, the police became alert. The police took immediate action and arrested the bride and her two companions. According to Ratangarh Police, a person resident of Ratangarh had registered the case. Who told that his son got acquainted with Satu Khati, a resident of Sardarshahr, in the in-laws house of his elder brother's daughter.

Satu came to his house with one of his acquaintances, Jorasingh. Talking about having a girl in his relationship with his father, he said that she has to get married. On which the young man's father agreed to get the girl married if she was good. Whose case was settled for two lakh rupees.

After this, these people took the boy to Sriganganagar and then to Hanumangarh, where he showed it to Suman. During this time aunty Sandeep and brother Prince were also introduced to him. Got the documents prepared at a lawyer's place in Hanumangarh. Two days later, Suman was brought to the young man's house, where everyone slept after having dinner. When I woke up in the morning, I found Suman missing from there.

The cupboard was checked, where 65 thousand rupees in cash and gold and silver jewelery kept in it were found missing. Taking action, the police have arrested Rajvindra Kaur alias Suman alias Pooja (30), resident of Punjab, Kiranjeet Kaur alias Sandeep (37), resident of Dabwali, Haryana and Tinkusingh alias Prince (23), resident of Bhatinda. Police have already arrested Satu Khati and Jorasingh in this case.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT