Paytm FASTag को लेकर NHAI का बड़ा एक्शन, 15 मार्च से पहले ग्राहक कर लें ये काम

 0
Paytm FASTag को लेकर NHAI का बड़ा एक्शन, 15 मार्च से पहले ग्राहक कर लें ये काम
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

Paytm FASTag को लेकर NHAI का बड़ा एक्शन, 15 मार्च से पहले ग्राहक कर लें ये काम

Paytm FASTag: क्या आपके पास भी पेटीएम फास्टैग है? अगर हां! तो आपके लिए जरूरी अपडेट है। NHAI ने पेटीएम फास्टैग धारकों को कहा है कि 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक का फास्टैग लगा लें। NHAI ने आधिकारिक बयान में कहा है कि टोल प्लाजा पर किसी भी दिक्कत से बचने के लिए अपना फास्टैग बदल दें। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग के रिचार्ज पर रोक लगा दी है। हालांकि, अगर आपके फास्टैग में बैलेंस है आप इस तय तारीख के बाद भी पेटीएम फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन दोबारा इसे रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। 


केंद्रीय बैंक के निर्देश के बाद NHAI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को फास्टैग प्रवाइडर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया है। रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि फास्टैग अकाउंट्स को बैंक के बीच में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जिस किसी के पास पेटीएम का फास्टैग है वो अपना अकाउंट बंद करके अपना पैसा वापस ले लें। 


देना पड़ सकता है दोगुना शुल्क 
अगर आप पेटीएम का फास्टैग नहीं बदलते हैं तो बैलेंस खत्म होने की स्थिति में आपको कैश से भुगतान करना पड़ेगा। तब आपको दोगुना टोल चार्ज देना पड़ेगा। बता दें, मौजूदा समय में कुल 32 बैंक हैं जो फास्टैग इश्यू कर सकते हैं। 
NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को अपने बैंक से सम्पर्क कने की सलाह दी है। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल है तो IHMCL की वेबसाइट पर जाकर जवाब तलाश कर सकते हैं।

NHAI's big action regarding Paytm FASTag, customers should do this work before March 15

Paytm FASTag: Do you also have Paytm Fastag? If yes! So this is an important update for you. NHAI has asked Paytm Fastag holders to get Fastag of any other bank before March 15. NHAI has said in its official statement that to avoid any problem at the toll plaza, change your Fastag.

Reserve Bank of India has banned the recharge of Paytm Fastag after March 15. However, if you have balance in your Fastag, you can use Paytm Fastag even after this due date. But will not be able to recharge it again.


Following the instructions of the Central Bank, NHAI has removed Paytm Payments Bank Limited from the list of Fastag providers. The Reserve Bank has made it clear that Fastag accounts cannot be transferred between banks. In such a situation, anyone who has Fastag of Paytm should close their account and withdraw their money.


You may have to pay double the fee
If you do not change Paytm's Fastag, you will have to pay by cash in case the balance is exhausted. Then you will have to pay double toll charge. Let us tell you, at present there are a total of 32 banks which can issue Fastag.
NHAI has advised Paytm Fastag users to contact their bank. Also, if you have any question in your mind, you can find the answer by visiting the website of IHMCL.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT