MBA की स्टूडेंट अनुराधा चौधरी कैसे बनी 'लेडी डॉन', काला जठेड़ी संग शादी को लेकर चर्चा में आई 'मैडम मिंज' की पूरी कहानी

 0
MBA की स्टूडेंट अनुराधा चौधरी कैसे बनी 'लेडी डॉन', काला जठेड़ी संग शादी को लेकर चर्चा में आई 'मैडम मिंज' की पूरी कहानी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

MBA की स्टूडेंट अनुराधा चौधरी कैसे बनी 'लेडी डॉन', काला जठेड़ी संग शादी को लेकर चर्चा में आई 'मैडम मिंज' की पूरी कहानी

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी होने वाली है. इस शादी को लेकर दोनों कुख्यात अपराधी बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. MBA की स्टूडेंट अनुराधा चौधरी लेडी डॉन कैसे बनी, आइए जानते हैं मैडम मिंज की पूरी कहानी.

राजस्थान की कुख्यात लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (Lady Don Anuradha Choudhary) हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Gangster Kala Jathedi) के साथ शादी करने जा रही है. इस शादी को लेकर दोनों कुख्यात अपराधी बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है. 12 मार्च को इन दोनों की शादी होने वाली है. इस शादी के लिए काला जठेड़ी को परोल मिली है. कोर्ट ने संदीप उर्फ काला जठेड़ी को शादी के लिए 12 मार्च को दिल्ली में और 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में गृह प्रवेश के लिए 6 घंटे की कस्टडी परोल दी है. इन दोनों की शादी में पुलिस वाले भी शामिल होंगे. 

संदीप उर्फ काला जठेड़ी संग शादी को लेकर चर्चा में आई राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की कहानी फिल्मी है. MBA की स्टूडेंट रही अनुराधा चौधरी कभी राजस्थान के कुख्यात गैंग्स्टर आनंद पाल सिंह की करीबी रही.  पहले पति को छोड़कर अनुराधा की आनंद पाल के साथ प्रेम कहानी भी काफी चर्चा में रही है. लेकिन अब अनुराधा काला जठेड़ी की दुल्हन बनने जा रही है. आइए जानते हैं एमबीए की स्टूडेंट अनुराधा चौधरी कैसे राजस्थान की लेडी डॉन बनी.

राजस्थान के सीकर की रहने वाली हैं अनुराधा चौधरी
अनुराधा चौधरी राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली है. फतेहपुर के अलफासर गांव में उसका जन्म हुआ था. बताया जाता है कि जब अनुराधा छोटी थीं तभी उनकी मां बिमला देवी का निधन हो गया. अनुराधा के पिता सरकारी नौकरी में थे. मां की मौत के बाद अनुराधा के पिता रामदेव सिंह महला ने उसका पालन-पोषण किया. अनुराधा ने चामड़िया कॉलेज से BCA की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद MBA की पढ़ाई की. अनुराधा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं. 

दीपक मिंज से शादी कर मैडम मिंज बनी अनुराधा चौधरी
कॉलेज में ही अनुराधा की दोस्ती दीपक मिंज से हुई. बाद में दोनों ने शादी कर ली. दीपक मिंज की पत्नी के नाते ही अनुराधा को मैडम मिंज का दूसरा नाम मिला. शादी के अनुराधा और दीपक दोनों मिलकर शेयर मार्केट में पैसे लगाने लगे. लेकिन इसी दौरान अनुराधा पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप लगा. फिर बाद में अनुराधा का कई अपराधों में नाम आया. अनुराधा के क्राइम में जाने के बाद उसके पति दीपक ने उसका साथ छोड़ दिया.

बताया जाता है कि शेयर बाजार में काम के दौरान अनुराधा पर काफी कर्ज लद गया था. इस कर्ज को चुकाने के लिए अनुराधा अपराध के रास्ते पर चल पड़ी. उसने गैंगस्टर आनंदपाल से कॉन्टैक्ट बढ़ाया. धीरे-धीरे उसने गैंग की अहम सदस्य बन गई.


 हिस्ट्रीशीटर बलवीर बानूड़ा के जरिए आनंदपाल से मिली अनुराधा
शेयर मार्केट का काम छोड़ने के बाद अनुराधा जब क्राइम की दुनिया में दाखिल हो रही थी, तब वो कई गैंगस्टर्स के संपर्क में आई. उसमें एक हिस्ट्रीशीटर बलवीर बानूड़ा भी था. बानूड़ा के जरिए अनुराधा की पहचान राजस्थान के एक कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से हुई. कहा जाता है कि आनंदपाल को अंग्रेजी सीखनी थी. अनुराधा ने उसे अंग्रेजी सिखाने का वादा किया. दोनों में बढ़ती नजदीकियों को देखकर दीपक मिंज ने अनुराधा से अलग होने का फैसला किया. इसके बाद 2013 में अनुराधा अपने पति से दूर हो गई और आनंदपाल गैंग को ज्वॉइन कर लिया. फिर दोनों लिव इन में रहने लगे.

2006 में हुए जीवणराम गोदारा हत्याकांड के मुख्य गवाह प्रमोद चौधरी के भाई इंद्रचंद का अपहरण 2014 में हुआ था. इस मामले में भी अनुराधा का नाम आया था. अनुराधा पर आरोप लगा कि उसने इंद्रचंद को पुणे में एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा था. 


अनुराधा ने सिखाया AK47 चलाना
इसी दौरान अनुराधा पर सीकर के एक व्यापारी के अपहरण का आरोप लगा और पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया. अपहरण कांड से नाम जुड़ने के बावजूद अनुराधा बेखौफ होकर गैंगस्टर आनंदपाल से जेल में मिलने जाती रही. चूरू एसपी ने एसओजी और एटीएस को पत्र लिखकर कहा कि वह रंगदारी और अपहरण की साजिशों में अनुराधा सक्रिय है. कहा जाता  है कि आनंदपाल ने अनुराधा से AK47 चलाना सीखा था. अनुराधा के खिलाफ अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकियां देने सहित कई मुकदमें दर्ज हैं. 

2017 में पुलिस के हाथों आनंदपाल का एनकाउंटर हो गया. जिसके बाद अनुराधा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जेल से छूटने के बाद अनुराधा दिल्ली में रहने लगी. 2018 में वो लॉरेंस गैंग के संपर्क में आई. इसके बाद उसकी मुलाकात काला जठेड़ी से हुई. 

आनंद पाल के बाद काला जठेड़ी से बना अनुराधा का संपर्क
अनुराधा अभी जेल से बाहर है और काला जठेड़ी के परिवार के साथ रह रही है. अब उन दोनों की 12 मार्च को शादी होनी है. दोनों गैंगस्टर करीब चार साल के प्रेम संबंध के बाद 12 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. संदीप शादी के लिए महज छह घंटे की जमानत पर जेल से बाहर आएगा. अदालत ने संदीप को शादी के लिए पैरोल दी है. अनुराधा पहले से जमानत पर है.

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी पर कई मामले दर्ज
राजस्थान के चुरू में 2017 में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की करीबी अनुराधा पर राजस्थान और दिल्ली में धन शोधन, अपहरण, धमकी देने और शस्त्र अधिनियम से संबंधित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.  

ITI का छात्र रहा है संदीप उर्फ काला जठेड़ी
सोनीपत के गांव जठेड़ी का रहने वाला संदीप हरियाणा के सोनीपत में आईटीआई का छात्र था. मई, 2021 में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद संदीप का नाम चर्चा में रहा था. इस मामले में पहलवान सुशील कुमार को धनखड़ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

अधिकारी ने कहा कि संदीप को धनखड़ का करीबी सहयोगी माना जाता है. संदीप जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, संदीप पर राष्ट्रीय राजधानी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियार अधिनियम के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

30 जुलाई 2021 को एक ढाबे से गिरफ्तार हुए थे दोनों
एक अधिकारी ने कहा कि अनुराधा और संदीप, दोनों को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने 30 जुलाई, 2021 को यमुनानगर-सहारनपुर राजमार्ग पर एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया था। वे उस समय एक साथ रह रहे थे. अधिकारी ने कहा, उस समय अनुराधा पर राजस्थान पुलिस ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था, जबकि संदीप की गिरफ्तारी पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
 

एक अधिकारी ने कहा कि दोनों की प्रेम कहानी 2020 में शुरू हुई थी, जब अनुराधा मध्य प्रदेश के इंदौर में संदीप से एक साझा सहयोगी विकी सिंह के जरिये मिली थी. विकी, आनंदपाल का भाई है. उन्होंने कहा कि तब से अनुराधा और संदीप फरार थे.


मंदिर में शादी के बाद इंदौर, बिहार, यूपी में साथ रहे दोनों
संदीप के दस्तावेज के मुताबिक, उसने अनुराधा से एक मंदिर में शादी की और वे कुछ महीनों तक इंदौर में किराए के एक मकान में रहे. पुलिस ने कहा कि मार्च, 2021 में वे दोनों बिहार गए और कुछ महीनों तक वहां रहे। जून में, वे बिहार से निकल गए और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ गए. बाद में, वे महाराष्ट्र के शिरडी गए और उत्तर प्रदेश के मथुरा भी गए। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले उन्होंने अंततः कुछ दिन उत्तराखंड के हरिद्वार में बिताए, जैसा कि अनुराधा के दस्तावेज में उल्लेख किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT