बीकानेर; फॉर्च्यूनर के अंदर क्या कर रहे थे जीजा-साली, ये प्रेम-प्रसंग था या कुछ और...

 0
बीकानेर; फॉर्च्यूनर के अंदर क्या कर रहे थे जीजा-साली, ये प्रेम-प्रसंग था या कुछ और...
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर; फॉर्च्यूनर के अंदर क्या कर रहे थे जीजा-साली, ये प्रेम-प्रसंग था या कुछ और...

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में सड़क किनारे खड़ी फॉर्च्यूनर कार में एक युवक और युवती की लाश मिली है। गाड़ी अंदर से बंद थी और करीब 5 घंटे से सड़क किनारे खड़ी थी। काफी समय से खड़ी गाड़ी को राहगीरों ने संभाला तो इसमें एक युवक और युवती को देखा गया। दोनों में कोई हरकत नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने गाड़ी के शीशे तोड़कर युवक-युवती को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक भादरा (हनुमानगढ़) के हैं। युवती का नाम प्रियंका प्रताप सिंह निनान और लड़के का नाम संदीप पालाराम महरिया निवासी साहुवाला भादरा है। दोनों रिश्ते में साली व बहनोई है।

बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में हरियाणा नंबर की कार तौलियासर मंदिर से पहले कांकड़ भैरुजी मंदिर के पास खड़ी थी। लोगों ने काफी समय से गाड़ी को वहां पर खड़ी हुई देखी। इसमें एक युवक और युवती बैठे हुए थे। दोनों में कोई हरकत नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को हिलाया-डुलाया, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। इस पर कार के शीशे तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों बेहोश स्थिति में थे तो इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

संदीप कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है कार
इसके बाद पुलिस इंटरनेट और कुछ सोशल साइट्स की मदद से कार के नंबर चेक किए। पुलिस की जांच में कार गुड़गांव में संदीप कुमार के नाम से रजिस्टर्ड की बात सामने आई। हालांकि, अब तक पुलिस ने कार मालिक या मृतकों के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है।

कार में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान, रिश्ते में साली-बहनोई
पुलिस ने जब कार की जांच की तो उसके अंदर से एक आधार कार्ड मिला है। जिसके बाद दोनों मृतकों की पहचान हुई। मृतक युवक का नाम संदीप और युवती का नाम प्रियंका है। दोनों रिश्ते में साली व बहनोई है। संदीप विवाहित है और प्रियंका उसके मामा ससुर की बेटी है। प्रियंका कृषि पर्यवेक्षक का एग्जाम देने के लिए निकली थी। दोनों यहां कैसे पहुंचे और इनकी मौत कैसे हुई? इसका पता लगाया जा रहा है। इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। दोनों की मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल, पुलिस परिजनों से बातचीत कर रही है।


   
   
   

Bikaner; What were brother-in-law and sister-in-law doing inside the Fortuner, was it a love affair or something else...

Bikaner. The dead bodies of a young man and a girl have been found in a Fortuner car parked on the roadside in Bikaner, Rajasthan. The car was locked from inside and was standing on the roadside for about 5 hours. When the passersby took charge of the vehicle that had been standing for a long time, a young man and a girl were seen in it. When there was no activity between the two, the police was informed.

The police broke the glass of the car and took out the boy and girl and took them to the hospital. Where both have been declared dead. Police said that both the deceased are from Bhadra (Hanumangarh). The girl's name is Priyanka Pratap Singh Ninan and the boy's name is Sandeep Palaram Mahariya resident Sahuwala Bhadra. Both are sister-in-law and brother-in-law in the relationship.

Bikaner Superintendent of Police Tejaswani Gautam said that in Sridungargarh, the Haryana number car was parked near Kankar Bhairuji temple before Towalasar temple. People saw the car parked there for a long time. A young man and a girl were sitting in it. When there was no action between the two, the local people informed the police. The police reached the spot and shook the car, but no action was taken. On this, both of them were taken out by breaking the glass of the car. Both were in an unconscious state and were taken to the hospital. Where the doctors declared him dead.

The car is registered in the name of Sandeep Kumar
After this, the police checked the car numbers with the help of internet and some social sites. Police investigation revealed that the car was registered in the name of Sandeep Kumar in Gurgaon. However, till now the police has not given any official information about the car owner or the deceased.

Identification through Aadhaar card found in the car, sister-in-law and brother-in-law related.
When the police examined the car, they found an Aadhar card inside it. After which both the deceased were identified. The name of the deceased youth is Sandeep and the name of the girl is Priyanka. Both are sister-in-law and brother-in-law in the relationship. Sandeep is married and Priyanka is the daughter of his maternal uncle and father-in-law. Priyanka had gone out to appear for the agriculture supervisor exam. How did both of them reach here and how did they die? This is being ascertained. The situation in this regard has not been clear. The cause of death of both is also not clear. At present, the police is talking to the family members.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT