शोरूम आते ही गायब हो गई ये एसयूवी, Creta और Nexon की नाक में किया दम

 0
शोरूम आते ही गायब हो गई ये एसयूवी, Creta और Nexon की नाक में किया दम
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूएवी की डिमांड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. कार कंपनियां भी इसी ट्रेंड के अनुसार अपनी ज्यादातर गाड़ियां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतार रही हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी परफॉर्मेंस और कम्फर्ट के लिहाज से एक हैचबैक से बेहतर होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कार ग्राहक 7-12 लाख रुपये की एसयूवी कारों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस सेगमेंट में पहले टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों का कब्जा था, लेकिन अब एक नई एसयूवी ने इन दोनों गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 बन गई है.

दरअसल, नए अवतार में बिक रही मारुति सुजुकी ब्रेजा को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस एसयूवी को बाजार में आए हुए एक साल ही हुए हैं कि ये सेगमेंट में लीडर रही क्रेटा और नेक्सॉन को पीछे छोड़ चुकी है. दरअसल, ब्रेजा की बिक्री शानदार चल रही है और अब ये देश की नंबर-1 एसयूवी बन गई है. जुलाई 2023 में ब्रेजा 16,543 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई. वहीं क्रेटा की सेल्स 14,062 यूनिट्स और नेक्सॉन की 12,349 यूनिट्स रही.

नए डिजाइन के दीवाने हुए लोग

मारुति सुजुकी 2016 से ही ब्रेजा की बिक्री कर रही है, लेकिन इसे अच्छा रिस्पाॅन्स नहीं मिल रहा था. यही वजह थी कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता एसयूवी के मामले में पीछे रह गई थी. हालांकि, 2022 में ब्रेजा फेसलिफ्ट को लॉन्च होते ही इसकी किस्मत बदल गई. नए डिजाइन और एडवांस फीचर्स वाली ब्रेजा एसयूवी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है.

मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है.

मारुती ब्रेजा की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 बीएचपी की पॉवर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी इसे मैनुअल ट्रांसमिशन में सीएनजी के साथ भी पेश करती है. माइलेज के मामले में भी ब्रेजा आपको कहीं से भी निराश नहीं करेगी. ब्रेजा के ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 19.8kmpl है, वहीं सीएनजी में यह 25.51km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है.

फीचर्स भी हैं जबर्दस्त!

फीचर्स के लिहाज से देखें तो मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट में की सबसे अपडेटेड फीचर्स से लैस है. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी थी जिसे पैडल शिफ्टर्स (AT ट्रिम) और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है.

कितनी है कीमत

मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ब्रेजा का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन, रेनॉल्ट काईगर और निसान मैग्नाइट से है.

The demand for compact SUVs in the Indian market has increased rapidly in the last few years. Car companies are also launching most of their vehicles in the compact SUV segment according to this trend. A compact SUV is better than a hatchback in terms of performance and comfort. According to a report, car customers in the country are liking SUV cars of Rs 7-12 lakh the most. This segment was earlier occupied by vehicles like Tata Nexon and Hyundai Creta, but now a new SUV has become number-1 leaving behind both these vehicles.

Actually, people are very fond of Maruti Suzuki Brezza being sold in the new avatar. It has been only a year since this SUV came in the market that it has left behind the Creta and Nexon which were the leaders in the segment. Actually, the sales of Brezza are going great and now it has become the number-1 SUV of the country. In July 2023, Brezza became the country's best selling SUV with sales of 16,543 units. Whereas sales of Creta were 14,062 units and those of Nexon were 12,349 units.

new design enthusiasts

Maruti Suzuki has been selling Brezza since 2016, but it was not getting good response. This was the reason why the country's largest car manufacturer was lagging behind in the case of SUVs. However, its fortunes changed as soon as the Brezza facelift was launched in 2022. Brezza SUV with new design and advanced features is being liked very much by the customers.

Maruti Brezza price starts from Rs 8.29 lakh.

Talking about Maruti Brezza, it has a 1.5-liter petrol engine which generates power of 103 bhp and torque of 137 Nm. The engine is paired with 5-speed manual and 5-speed automatic gearbox. The company also offers it with CNG in manual transmission. Even in terms of mileage, Brezza will not disappoint you. The mileage of the automatic variant of Brezza is 19.8kmpl, while in CNG it can easily give a mileage of 25.51km/kg.

The features are also amazing!

In terms of features, Maruti Brezza is equipped with the most updated features in its segment. It has features like 9-inch touchscreen infotainment system with wireless Android Auto and Apple CarPlay, 4 speaker sound system, 360 degree camera, wireless phone charger, single-pane sunroof and ambient lighting. It was the first SUV in its segment to be introduced with advanced features like paddle shifters (AT trim) and head-up display.

how much is the price

Maruti Brezza prices start at Rs 8.29 lakh and go up to Rs 13.98 lakh (ex-showroom) for the top model. Brezza competes with Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300, Tata Nexon, Renault Kiger and Nissan Magnite.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT