2 करोड़ तक बिका पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर, राजस्थान के मंत्री ने किया खुलासा, अब परीक्षा रद्द करने की तैयारी

 0
2 करोड़ तक बिका पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर, राजस्थान के मंत्री ने किया खुलासा, अब परीक्षा रद्द करने की तैयारी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

2 करोड़ तक बिका पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर, राजस्थान के मंत्री ने किया खुलासा, अब परीक्षा रद्द करने की तैयारी

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा खुलासा कर दिया और इस खुलासे के बाद अब एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की दिशा में सरकार कदम बढ़ा रही है। इससे चार लाख अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। जिन्होनें इस परीक्षा की तैयारी की थी और फिर परीक्षा में बैठे थे।


गहलोत सरकार में निकली भर्ती
दरअसल यह भर्ती परीक्षा गहलोत सरकार ने निकाली थी और उसके बाद साल 2021 में सितंबर के महीने में तीन चरणों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन परीक्षा में उस समय नकल हुई इसका खुलासा अब हो रहा है। पिछले साल मई के महीने में परिणाम सामने आए और उसके बाद अब राजस्थान पुलिस अकादमी में थानेदारों की भर्ती की जा रही है और उनको ट्रेनिंग दी जा रही है।

राजस्थान में कोरोना का कहर: मुख्यमंत्री भजनलाल हुए पॉजिटिव,

 खुद को किया आइसोलेट

400 कैंडिडेट ने फर्जी तरीके से पास की परीक्षा
इस परीक्षा में अब पेपर लीक होने का मामला सामने आ चुका है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एसओजी के एडीजी को बताया है कि करीब तीन सौ से चार सौ अभ्यर्थियों ने फर्जी तरीके से यह परीक्षा पास की है। इस पूरी परीक्षा पर ही संकट के बादल हैं। उनमें से कुछ के खिलाफ मंत्री ने सबूत भी सौपें हैं।


42 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में अब तक 42 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। करीब बीस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राजधानी जयपुर के हसनुपर इलाक में स्थित एक निजी स्कूल से इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। यह पेपर वाट्सअप पर भेजा गया था। स्कूल संचालक ने इसके लिए दस लाख लिए थे। उसके बाद यह दो करोड़ से ज्यादा में पेपर बेचा गया था।

Police recruitment exam papers sold up to Rs 2 crore, Rajasthan minister revealed, now preparations to cancel the exam

Rajasthan Government Cabinet Minister Kirori Lal Meena made a big revelation and after this revelation, the government is now taking steps towards canceling the SI recruitment examination. Four lakh candidates are getting worried due to this. Those who had prepared for this exam and then appeared in the exam.


Recruitment in Gehlot government
Actually, this recruitment examination was conducted by the Gehlot government and after that in the year 2021, this examination was conducted in three phases in the month of September. But it is now being revealed that cheating took place in the examination. Last year, the results came out in the month of May and after that, police officers are now being recruited and trained in the Rajasthan Police Academy.

400 candidates passed the exam fraudulently
Now the issue of paper leaking has come to light in this examination. Cabinet Minister Kirori Lal Meena said that he has told the ADG of SOG that about three hundred to four hundred candidates have passed this examination fraudulently. There are clouds of crisis over this entire examination. The minister has also submitted evidence against some of them.


Report filed against 42 people
It is noteworthy that till now a report has been filed against 42 people in this examination. About twenty people have been arrested. The paper of this examination was leaked from a private school located in Hasnupar area of the capital Jaipur. This paper was sent on WhatsApp. The school director had taken ten lakhs for this. After that this paper was sold for more than two crores.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT