एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी योजना एक महीने से लागू हो जाएगी

 0
एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी योजना एक महीने से लागू हो जाएगी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी योजना एक महीने से लागू हो जाएगी

बीकानेर रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना एक जनवरी से लागू होगी। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं राज्य के चयनित बी.पी.एल परिवार पात्र होंगे। योजना में महिला के सशक्तीकरण की दृष्टि से परिवार की महिला मुखिया के नाम से कनेक्शन जारी किया जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग नोडल विभाग होगा। रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से दी जा रही समस्त सब्सिडी योजनान्तर्गत देय सब्सिडी के उपरान्त प्रत्येक पात्र परिवार को माह में अधिकतम एक गैस सिलेण्डर 450 रुपए में देय होगा।

योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं चयनित बी.पी.एल परिवार (राजस्थान राज्य के) श्रेणी के परिवारों को गैस सिलेण्डर निर्धारित राशि जमा कर गैस एजेन्सी से डिलीवरी प्राप्त करने पर 450 रुपए से अधिक भुगतान की गई अन्तर राशि परिवार के मुखिया के जनाधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा जमा करायी जाएगी। योजना अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक उपभोक्ता को एल.पी. जी. आई.डी. व जनाधार कार्ड के साथ पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने बताया कि पंजीयन का कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में भी किया जा रहा है। पात्र परिवार को 1 जनवरी या इसके पश्चात पंजीयन कराने पर भी योजना का लाभ जनवरी माह के लिए 1 जनवरी या उसके पश्चात लिए गए गैस सिलेण्डर पर भी देय होगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं चयनित बी.पी.एल परिवार (राजस्थान राज्य के) श्रेणी के परिवार द्वारा पंजीयन करवाये जाने के पश्चात गैस कम्पनियों से प्राप्त ट्रांजेक्शन डाटा के आधार पर माह में दो बार पाक्षिक आधार पर अन्तर राशि (सभी स्त्रोतों से प्राप्त सब्सिडी को सम्मिलित करते हुए) उपभोक्ता के जनाधार से लिंक बैंक खाते में स्वत: जमा कर दी जाएगी।

LPG cylinder subsidy scheme will be implemented from one month

Bikaner LPG Cylinder Subsidy Scheme will be implemented from January 1. Under this scheme, Pradhan Mantri Ujjwala Yojana and selected BPL families of the state will be eligible. In order to empower women under the scheme, the connection will be issued in the name of the female head of the family. Food and Civil Supplies Department will be the nodal department for this. Under the LPG Cylinder Subsidy Scheme, after all the subsidies given by the Central Government, each eligible family will be given a maximum of one gas cylinder for Rs 450 in a month.

Under the scheme, more than Rs 450 was paid to the families of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana and selected BPL family category (in Rajasthan state) after depositing the prescribed amount of gas cylinder and getting the delivery from the gas agency. The difference amount was paid on the basis of the head of the family. The money will be deposited by the state government in the bank account linked to the card. To avail benefits under the scheme, every consumer must have LP. Yes. Id. And it will be mandatory to register with Janadhar card.

District Council Chief Executive Officer Nitya K said that the registration work is also being done in the Vikas Bharat Sankalp Yatra camps. Even if the eligible family is registered on or after January 1, the benefit of the scheme will also be payable for the month of January on the gas cylinder purchased on or after January 1. The difference amount (subsidy received from all sources) will be deposited twice a month on the basis of transaction data received from gas companies after registration by Pradhan Mantri Ujjwala Yojana and selected BPL families (of Rajasthan state). Including) will be automatically credited to the bank account linked to the consumer's Jan Aadhaar.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT