देश में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 148 लोग हुए पॉजिटिव, पढ़ें स्वास्थ्य मंत्रालय का लेटेस्ट अपडेट

 0
देश में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 148 लोग हुए पॉजिटिव, पढ़ें स्वास्थ्य मंत्रालय का लेटेस्ट अपडेट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

देश में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 148 लोग हुए पॉजिटिव, पढ़ें स्वास्थ्य मंत्रालय का लेटेस्ट अपडेट

दुनिया भर में हजारों लोगों को मौत की नींद सुला चुकी कोरोना महामारी अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है. सर्दी की शुरुआत के साथ ही भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद‌ संक्रमण में बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 148 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार (9 गिसंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद अस्पताल में इलाजरत रोगियों की संख्या बढ़ कर 808 हो गई है, जो चिंताजनक है.

4.50 करोड़ लोग हो चुके हैं संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 50 लाख 2 हजार 889 है. जबकि मृतकों की तादाद 5 लाख 33 हजार 306 है.

बड़ी संख्या में स्वस्थ भी हुए हैं मरीज
वहीं, जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि 4 करोड़ 44 लाख 68 हजार 775 लोग संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जो राहत वाली बात है. देश में संक्रमण से उबरने की दर 98.81 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर केवल 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक देशभर में कोविड रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.


आपको बता दें कि कोरोना के बाद चीन में एक रहस्यमयी निमोनिया संक्रमण फैला हुआ है और कुछ मामले देश में भी पाए गए हैं जिसे‌ लेकर केंद्र ने पहले ही अलर्ट जारी किया है. इस बीच कोरोना के नए मामले में बढ़ोतरी की वजह से देश में एक बार फिर चिंता बढ़ने लगी है.

Corona knocked again in the country, 148 people became positive, read the latest update of the Health Ministry.

The Corona epidemic, which has killed thousands of people around the world, still remains a cause for concern. With the onset of winter, new cases of corona virus infection have emerged in India. After this, lines of concern have once again been raised regarding the increase in infection.

According to the report of news agency PTI, 148 new cases of corona virus infection have been reported in India in one day. This information has been given in the updated data of the Union Health Ministry on Saturday (9th December). According to the data updated at 8 am, after the increase in the number of patients, the number of patients treated in the hospital has increased to 808, which is worrying.

4.50 crore people have been infected
According to the data of the Health Department, the total number of cases of corona virus infection till now is 4 crore 50 lakh 2 thousand 889. Whereas the number of dead is 5 lakh 33 thousand 306.

A large number of patients have also recovered
At the same time, in the health bulletin issued, it has been said that 4 crore 44 lakh 68 thousand 775 people have returned home after recovering from the infection, which is a matter of relief. The recovery rate from infection in the country is 98.81 percent while the death rate is only 1.19 percent. According to the website of the Health Ministry, so far 220.67 crore doses of anti-Covid vaccines have been given across the country.


Let us tell you that after Corona, a mysterious pneumonia infection has spread in China and some cases have also been found in the country, regarding which the Center has already issued an alert. Meanwhile, due to increase in new cases of Corona, concern has started increasing once again in the country.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT