बाबा बालकनाथ के ट्वीट से राजस्थान में मची सियासी खलबली, PM के मार्गदर्शन का किया जिक्र

 0
बाबा बालकनाथ के ट्वीट से राजस्थान में मची सियासी खलबली, PM के मार्गदर्शन का किया जिक्र
बाबा बालकनाथ के ट्वीट से राजस्थान में मची सियासी खलबली, PM के मार्गदर्शन का किया जिक्र
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बाबा बालकनाथ के ट्वीट से राजस्थान में मची सियासी खलबली, PM के मार्गदर्शन का किया जिक्र

महंत बालकनाथ को राजस्थान में सीएम फेस के तौर पर देखा जा रहा है. आज राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन होना है. ऐसे में बाबा बालकनाथ के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ये तय करने के लिए आज बीजेपी के तीन पर्यवेक्षक दिल्ली से जयपुर आ रहे हैं. यहां वे नवनिर्वाचित विधायकों के साथ सीएम फेस पर मंथन करेंगे और फिर पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट सौपेंगे. लेकिन इस मीटिंग से पहले बाबा बालकनाथ ने एक ट्वीट करके राजस्थान में सियासी हलचल बढ़ा दी है.

बाबा बालकनाथ ने एक्स पर लिखा, 'पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें. मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है.'

दरअसल, सीएम की कुर्सी को लेकर राजस्थान का सियासी पारा हाई है. इस बार तिजारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालकनाथ योगी की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. बालकनाथ के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में भी सक्रियता बढ़ गई है. गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है, जिसके बाद से अटकलों का बाजार गरम हो गया है. हालांकि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम के चयन को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है.

आपको बताते चलें कि बाबा मस्तनाथ मठ नाथ संप्रदाय का बड़ा केंद्र है. इस मठ की राजनीति में बड़ी भागीदारी रही है. बाबा बालकनाथ मठ से तीसरे महंत हैं, जो राजनीति में सक्रिय हैं. वे सबसे पहले 2019 में अलवर लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुए थे. अब राजस्थान विधानसभा चुनाव में बाबा बालकनाथ को तिजारा विधानसभा सीट से मैदान में उतरा है. महंत ने इस सीट पर कमल खिलाने के साथ ही वे सीएम पद के दावेदार हो गए हैं. उनके चुनाव प्रचार में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाबा बालकनाथ को सीएम बनाने की पैरवी कर चुके हैं.

Baba Balaknath's tweet creates political turmoil in Rajasthan, mentions PM's guidance

Mahant Balaknath is being seen as the CM face in Rajasthan. Today there is to be brainstorming on the name of the next Chief Minister of Rajasthan. In such a situation, many meanings are being inferred from this tweet of Baba Balaknath.

Who will be the next Chief Minister of Rajasthan? To decide this, three observers of BJP are coming from Delhi to Jaipur today. Here he will brainstorm on CM face with the newly elected MLAs and then submit the report to the party high command. But before this meeting, Baba Balaknath has increased the political stir in Rajasthan by making a tweet.

Baba Balaknath wrote on X, 'Under the leadership of the party and Prime Minister Narendra Modi, the public-people for the first time gave an opportunity to serve the nation by making them MPs and MLAs. Ignore the discussions going on in the media and social media after the election results are out. I still have to gain experience under the guidance of the Prime Minister.

Actually, the political temperature in Rajasthan is high regarding the CM's chair. This time, after being elected as MLA from Tijara assembly constituency, the claim of Mahant Balaknath Yogi of Baba Mastnath Math located in Asthal Bohar is considered strong. After Balaknath's resignation from the membership of Lok Sabha, activism has increased in Delhi also. On Thursday, he also met Union Home Minister Amit Shah, after which the market of speculation has become heated. However, the central leadership of BJP has appointed observers for the selection of CM.

Let us tell you that Baba Mastnath Math is a big center of Nath sect. This monastery has had a big involvement in politics. Baba is the third Mahant from Balaknath Math, who is active in politics. He was first elected MP from Alwar Lok Sabha in 2019. Now Baba Balaknath has fielded from Tijara Assembly seat in Rajasthan Assembly elections. With Mahant blooming lotus on this seat, he has become a contender for the post of CM. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, who came to campaign for him, has himself advocated making Baba Balaknath the CM.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT