बीकानेर: वीर बालकों के बलिदान पर, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुद्वारे में मत्था टेका, 'वीर बाल दिवस' को याद 

 0
बीकानेर: वीर बालकों के बलिदान पर, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुद्वारे में मत्था टेका, 'वीर बाल दिवस' को याद 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीकानेर: वीर बालकों के बलिदान पर, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुद्वारे में मत्था टेका, 'वीर बाल दिवस' को याद 

बीकानेर: गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारों साहिबजादों के साहस और देशभक्ति के साहसिक कार्यों से जन-जन को परिचित कराने और प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को "वीर बाल दिवस" मनाने की घोषणा की थी। वीर बाल दिवस पर आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रानी बाजार गुरद्वारे में मत्था टेका और गुरवाणी सुनी।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि माता गुजरी, गुरु गोबिंद सिंह, और उनके चारों साहिबजादों की वीरता और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी है, जिन्होंने कभी भी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया एवं समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की। गुरु गोबिंद सिंह जी ने देशवासियों को अपने धर्म के प्रति जागरूक होने तथा कन्वर्जन न करने के लिए प्रेरित करते हुए मुगलों के खिलाफ लड़ाई में बहुत अहम भूमिका निभाई थी। गुरु गोबिंद सिंह और उनका पूरा परिवार सिख मत का प्रतीक था, जिन्होंने सिख पंथ को आगे बढ़ाने का दायित्व अपने हाथों में लिया था। 

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)

एक ही प्रण था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे लोगों को कन्वर्जन नहीं करने देंगे और मुगलों के खिलाफ एकता से लड़ेंगे यही कारण था कि मुगलों द्वारा गुरु गोबिंद सिंह और उनके परिवार को अनेक कष्ट दिए गए। उनके दो बड़े बेटों अजीत सिंह और जुझार सिंह को उनके सामने ही मार डाला गया और छोटे बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को जिंदा दीवार में चिनवा दिया गया, लेकिन गुरुजी ने सिख पंथ छोड़कर मुगल बनना कभी स्वीकार नहीं किया। सिखों के 10वें गुरु और उनके चारों साहिबजादों की महानता इसी से स्पष्ट पारिलक्षित होती रही है कि इन महान हस्तियों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाए बेहद कष्टदायक मौत को चुना। गुरु गोबिंद सिंह तथा उनके चारों पुत्रों की वीरता ने देश के लोगों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, प्रभारी रामगोपाल सुथार, दशरथ सिंह शेखावत, ओम सारस्वत, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, जितेंद्र राजवी, मंत्री मनीष सोनी, महेश व्यास, इंद्रा व्यास, भारती अरोड़ा, कोशल शर्मा, गुमान सिंह राजपुरोहित, महावीर सिंह चारण, पंकज अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सोहन चांवरिया, मुकेश ओझा, विमल पारीक उपस्थित रहे।

Bikaner: On the sacrifice of brave children, Union Minister Arjun Ram Meghwal paid obeisance at the Gurudwara, remembering 'Veer Bal Diwas'

Bikaner: On the occasion of Prakash Parv of Guru Gobind Singh Ji, Prime Minister Narendra Modi announced to celebrate "Veer Bal Diwas" on 26th December every year with the aim of making people aware and inspiring about the courageous acts of courage and patriotism of the four Sahibzadas. Was done. Today on Veer Bal Diwas, Union Law Minister Arjunram Meghwal along with BJP workers paid obeisance at Rani Bazar Gurdwara and listened to Guruvaani.

Union Minister Arjun Ram Meghwal said that the bravery and ideals of Mata Gujri, Guru Gobind Singh, and their four Sahibzadas have given strength to millions of people, who never bowed their heads before injustice and imagined an inclusive and harmonious world. Guru Gobind Singh ji played a very important role in the fight against the Mughals by inspiring the countrymen to be aware of their religion and not to convert. Guru Gobind Singh and his entire family were symbols of Sikhism, who took upon themselves the responsibility of carrying forward the Sikh sect.

There was only one vow that no matter what happens, they will not allow the people to convert and will fight unitedly against the Mughals, this was the reason why Guru Gobind Singh and his family were given many troubles by the Mughals. His two elder sons Ajit Singh and Jujhar Singh were killed in front of him and younger sons Zorawar Singh and Fateh Singh were buried alive in the wall, but Guruji never accepted to leave the Sikh sect and become a Mughal. The greatness of the 10th Guru of the Sikhs and his four Sahibzadas is clearly reflected in the fact that these great personalities chose an extremely painful death rather than deviate from the great principles of the religion. The bravery of Guru Gobind Singh and his four sons inspired the people of the country.

On this occasion, Mayor Sushila Kanwar Rajpurohit, Deputy Mayor Rajendra Panwar, District President Vijay Acharya, in-charge Ramgopal Suthar, Dashrath Singh Shekhawat, Om Saraswat, General Secretary Mohan Surana, Shyam Sundar Chaudhary, Vice President Hanuman Singh Chavda, Anand Singh Bhati, Jitendra Rajvi, Minister Manish Soni. , Mahesh Vyas, Indra Vyas, Bharti Arora, Kosal Sharma, Guman Singh Rajpurohit, Mahavir Singh Charan, Pankaj Aggarwal, Gopal Aggarwal, Sohan Chanwaria, Mukesh Ojha, Vimal Pareek were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT