भाजपा की बड़ी कार्यकारी बैठक में आमजन के साथ संकल्प पत्र का ऐलान: भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की योजना   

 0
भाजपा की बड़ी कार्यकारी बैठक में आमजन के साथ संकल्प पत्र का ऐलान: भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की योजना   
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

भाजपा की बड़ी कार्यकारी बैठक में आमजन के साथ संकल्प पत्र का ऐलान: भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की योजना   

भाजपा के संकल्प पत्र में हर वर्ग का सुझाव लिए जाएगा, अर्जुनराम मेघवाल ने किया ऐलान 

आमजन को संबोधित करते हुए, भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए संकल्प पत्र तैयार करने का ऐलान किया है। पार्टी के अध्यक्ष अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि संकल्प पत्र में हर वर्ग की राय को मध्यस्थता मिलेगी, जिससे विकसित भारत का सपना हकीकत में बदलेगा। 

संकल्प पत्र को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी गठित की गई है, जो विभिन्न राज्यों, जिलों और वर्गों के प्रतिनिधित्व को सुनेगी। इस अभियान के माध्यम से पार्टी युवा, किसान, मजदूर, खिलाड़ी, महिलाओं, व्यापारियों और अधिवक्ताओं से सुझाव लेगी। 

मेघवाल ने विकसित भारत के लक्ष्य को साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश ने पिछले दशक में नई ऊंचाइयों को छू लिया है। 

अधिक जानकारी के लिए लोग नमो एप का उपयोग कर सकते हैं या 9090902024 पर कॉल कर सुझाव दे सकते हैं। 

अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य 

मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब एक विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है, जो जापान और जर्मनी को भी पीछे छोड़ देगा। 

मेघवाल ने भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करते हुए कहा कि आज भारत योगा, प्राणायाम, आयुर्वेद, राष्ट्रेस मैनेजमेंट, सेटेलाइट स्पेस में ग्लोबल लीडर के रूप में उभर रहा है। 

उन्होंने भारत के विकास के लक्ष्य को 'पंच प्रण' के रूप में सारिंग किया, जिसमें विकसित भारत, गुलामी से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता शामिल हैं। 

इस प्रेस वार्ता में विधायक सिद्धि कुमारी, लोकसभा संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, महामंत्री मोहन सुराणा, लोकसभा मिडिया संयोजक मनीष सोनी, देवीलाल मेघवाल, सह संयोजक कमल गहलोत, प्रवक्ता अशोक प्रजापत उपस्थित थे। 

Announcement of resolution letter with common people in the big executive meeting of BJP: Plan to make India the third largest economy

Suggestions from every section will be taken in BJP's resolution letter, Arjun Ram Meghwal announced

Addressing the general public, BJP has announced to prepare a resolution letter for the Lok Sabha elections 2024. Party President Arjunram Meghwal said that the opinions of every section will get mediation in the resolution paper, due to which the dream of developed India will turn into reality.

A committee has been constituted at the national level regarding the resolution letter, which will listen to the representation of various states, districts and sections. Through this campaign, the party will take suggestions from youth, farmers, laborers, sportspersons, women, businessmen and advocates.

Sharing the goal of a developed India, Meghwal said that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, the country has touched new heights in the last decade.

For more information, people can use Namo app or give suggestions by calling 9090902024.

Arjunram Meghwal said that the aim of making India the third largest economy

Meghwal said that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, India is now moving towards becoming a world leader. He said that the aim is to make India the third largest economy, which will leave behind Japan and Germany.

Highlighting the important role of India, Meghwal said that today India is emerging as a global leader in Yoga, Pranayam, Ayurveda, Nation Management, Satellite Space.

He summarized the goals of India's development as 'five pledges', which include developed India, freedom from slavery, pride in heritage, unity and solidarity.

MLA Siddhi Kumari, Lok Sabha convenor Satyaprakash Acharya, OBC Morcha state president Champalal Gaidar, General Secretary Mohan Surana, Lok Sabha media convenor Manish Soni, Devi Lal Meghwal, co-convenor Kamal Gehlot, spokesperson Ashok Prajapat were present in this press conference.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT