बीकानेर मुरलीधर व्यास नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच, चोरों ने पांच घरों को खाली किया

 0
बीकानेर मुरलीधर व्यास नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच, चोरों ने पांच घरों को खाली किया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर मुरलीधर व्यास नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच, चोरों ने पांच घरों को खाली किया

बीकानेर: शहर में इन दिनों चोरों ने जमकर उत्पात मचा रखा है। मुरलीधर व्यास नगर में पिछले चार दिनों में पांच घरों के ताले टूट गए हैं। चोरों को गिरफ्तार करने की बजाय पुलिस एफआईआर दर्ज करने में ही लेटलतीफी कर रही है। 

नाल थाना क्षेत्र में आने वाले एक घर में 29 दिसम्बर को चोरी हो गई लेकिन एफआईआर तीन जनवरी को दर्ज की गई है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास ही निखिल नगर में रहने वाले जोधराज व्यास के घर में 29 दिसम्बर की रात चोर घुस गए।

 इन चोरों ने 15-20 हजार रुपए नगद, दो चांदी के मंगलसूत्र, सोने की पॉलिश वाले दो चांदी के मंगलसूत्र, पांच चांदी के प्याले, पंद्रह चांदी के सिक्के, दो सोने की अंगूठी, एक ब्रासलेट, एक सोने का सैट, सोने की चुड़ियां, चांदी की पायल चोरी हो गए हैं। इसके अलावा घर व बैंक से जुड़े कई कागजात भी चोर अपने साथ ले गए हैं। 

पवनपुरी में रहने वाल हरिनारायण आचार्य ने इस आशय की एफआईआर दी है। पिछले चार दिनों में मुरलीधर व्यास कॉलोनी और इससे सटे निखिल नगर के कई घरों में चोरी हो चुकी हैं। 

इसके बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं कर सकी है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि यहां बने फ्लेट्स की सिक्योरिटी को धत्ता बताकर अंदर तक घुस गए। इसके अलावा कुछ घरों के ताले भी टूटे हैं।

Amid increasing incidents of theft in Bikaner Muralidhar Vyas Nagar, police laxity

Bikaner: Thieves have created a lot of havoc in the city these days. In Muralidhar Vyas Nagar, locks of five houses have been broken in the last four days. Instead of arresting the thieves, the police is delaying in registering the FIR.

A theft took place in a house in Nal police station area on December 29 but the FIR was registered on January 3. Thieves entered the house of Jodhraj Vyas, living in Nikhil Nagar near Muralidhar Vyas Colony, on the night of 29 December.

  These thieves took away 15-20 thousand rupees in cash, two silver mangalsutras, two silver mangalsutras with gold polish, five silver cups, fifteen silver coins, two gold rings, one bracelet, one gold set, gold bangles. , The silver anklets have been stolen. Apart from this, the thieves have also taken away many documents related to the house and the bank.

Harinarayan Acharya, resident of Pawanpuri, has filed an FIR to this effect. In the last four days, thefts have taken place in many houses in Muralidhar Vyas Colony and adjacent Nikhil Nagar.

Even after this, the police has not been able to take any concrete action yet. The courage of the thieves is so high that they defied the security of the flats and entered inside. Apart from this, locks of some houses have also been broken.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT