हमें माता-पिता के साथ रहना है...मदद कीजिए, राजस्थान की जुड़वा बहनों ने PM मोदी को लिखा लेटर

 0
हमें माता-पिता के साथ रहना है...मदद कीजिए, राजस्थान की जुड़वा बहनों ने PM मोदी को लिखा लेटर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

हमें माता-पिता के साथ रहना है...मदद कीजिए, राजस्थान की जुड़वा बहनों ने PM मोदी को लिखा लेटर

राजस्थान में पिछले दिनों बड़ी संख्या में ट्रांसफर और पोस्टिंग हुई । 10 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक लाखों सरकारी कर्मचारियों को एक जिले से दूसरे जिले और एक विभाग से दूसरे विभाग में तबादला किया गया । इस दौरान अधिकतर कार्मिकों को उन जगहों पर तबादला मिला जहां वह जाना नहीं चाहते थे । इन्हीं तबादलों में राजस्थान के दौसा जिले में बांदीकुई कस्बे की रहने वाली दो बहनों के माता-पिता का भी तबादला हुआ है । दोनों जुड़वा बहने हैं और बांदीकुई में सातवीं कक्षा में पढ़ती है। उनके पिता बाड़मेर और माता बाड़मेर से कई किलोमीटर दूर चौहटन में पोस्टेड है। पिता कृषि विभाग में है और माता सरकारी हिंदी टीचर है।‌


दौसा या जयपुर में साथ रह सकती हैं दोनों बहनें
दोनों बच्चियों ने प्रधानमंत्री को लेटर लिखा है कि वह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती हैं। फिलहाल वे चाचा चाची के साथ उनके घर में रह रही हैं और बांदीकुई में पढ़ाई कर रही है। लेकिन अगर प्रधानमंत्री चाहे तो वह अपने माता-पिता के साथ दौसा या जयपुर जिले में रह सकती है। दोनों बहनों ने प्रधानमंत्री के नाम इमोशनल लाइन भी लिखी है । उनका कहना है कि अगर आप चाहे तो हम दोनों बहनों के माता-पिता का तबादला जयपुर हो सकता है। पिता का नाम देवपाल मीना है और माता का नाम हेमलता मीना है । दोनों बहनों का नाम अर्चिता और अर्चना है ।

ड्राइंग में मात-पिता की तस्वीर दोनों बहनों ने बनाई
दोनों बहनों ने एक ड्राइंग भी बनाई है , जिसमें अपने माता-पिता की फोटो के साथ घर की एक पिक्चर भी बनाई है और बाद में खुद की फोटो बनाई है । ड्राइंग में लिखा गया है कि हम हमारे माता-पिता के साथ रहना चाहते हैं। यह इमोशनल लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । हालांकि अभी तक माता और पिता का तबादला जयपुर या दौसा में नहीं किया गया है।

 

We have to live with our parents...help, twin sisters of Rajasthan wrote a letter to PM Modi

A large number of transfers and postings took place in Rajasthan recently. From February 10 to February 22, lakhs of government employees were transferred from one district to another and from one department to another. During this period, most of the personnel got transferred to places where they did not want to go. In these transfers, the parents of two sisters living in Bandikui town in Dausa district of Rajasthan have also been transferred. Both are twin sisters and study in seventh class in Bandikui. His father is posted in Barmer and mother in Chauhtan, several kilometers away from Barmer. Father is in Agriculture Department and mother is a government Hindi teacher.


Both sisters can live together in Dausa or Jaipur
Both the girls have written letters to the Prime Minister that they want to live with their parents. At present she is living with her uncle and aunt in their house and is studying in Bandikui. But if the Prime Minister wants, she can live with her parents in Dausa or Jaipur district. Both the sisters have also written an emotional line to the Prime Minister. He says that if you want, the parents of both our sisters can be transferred to Jaipur. Father's name is Devpal Meena and mother's name is Hemlata Meena. The names of both sisters are Archita and Archana.

Both the sisters made the picture of their parents in the drawing.
Both the sisters have also made a drawing, in which they have made a picture of the house along with the photos of their parents and later made a photo of themselves. It is written in the drawing that we want to live with our parents. This emotional letter is becoming increasingly viral on social media. However, mother and father have not been transferred yet to Jaipur or Dausa.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT