बीकानेर के चुनावी कुरुक्षेत्र में 'अर्जुन' के रथ को रोकने के लिए 'गोविंद' आए मुकाबले में

 0
बीकानेर के चुनावी कुरुक्षेत्र में 'अर्जुन' के रथ को रोकने के लिए 'गोविंद' आए मुकाबले में
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर के चुनावी कुरुक्षेत्र में 'अर्जुन' के रथ को रोकने के लिए 'गोविंद' आए मुकाबले में

बीकानेर. लोकसभा चुनावों को लेकर बीकानेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. पूर्व में जहां भाजपा ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को चौथी बार अपना प्रत्याशी घोषित किया, तो वहीं कांग्रेस ने भी 2 दिन पहले पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल को प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट की घोषणा होने के बाद गुरुवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल पहली बार बीकानेर पहुंचे. इस दौरान डूंगरगढ़, लूणकरणसर सहित अन्य स्थानों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोविंद मेघवाल का स्वागत किया. बिश्नोई धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां मेघवाल के साथ ही दूसरे कांग्रेसी नेता भी पहुंचे.

15 सालों में क्या किया बताएं अर्जुन?: इस दौरान अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल ने कहा कि 15 सालों में बीकानेर के विकास को लेकर अर्जुन मेघवाल ने क्या किया? उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर पिछले 15 सालों में बीकानेर में अर्जुन मेघवाल ने कोई प्रयास नहीं हुआ. जबकि पिछले 10 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है और वह सरकार में मंत्री भी हैं.


केंद्र सरकार पर साधा निशाना: इस दौरान गोविंद मेघवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि किसानों की पीड़ा को केंद्र सरकार ने कभी नहीं समझा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है. प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए गोविंद मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना था कि जब रुपया गिरता है तो समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री भ्रष्ट है. लेकिन अब जब पूरे विश्व में हमारे रुपए का मूल्य गिर रहा है, तो कोई बोलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. मणिपुर की घटना को लेकर आज तक किसी भी भाजपा नेता और प्रधानमंत्री का कोई बयान नहीं आया.


कांग्रेस के एकजुट होने का दावा: कांग्रेस में बिखराव के सवाल पर गोविंद मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस में कोई भी बिखराव नहीं है. जो लोग विधानसभा चुनाव में पार्टी से बागी हो गए थे, उन सब लोगों को वापस लाने के प्रयास हो रहे हैं. जो पार्टी का वोट बैंक बिखरा था, उसको वापस पार्टी की तरफ लाने का प्रयास सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टिकट मांगा, वे लोग भी आज साथ हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी और इस बार के दावेदार मदन गोपाल मेघवाल नहीं आए. हालांकि मदन गोपाल मेघवाल का कहना था कि वह बीकानेर से बाहर हैं और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते बीकानेर में नहीं थे, लेकिन वह पार्टी के साथ हैं.

'Govind' comes to fight in Bikaner's election Kurukshetra to stop 'Arjun's' chariot.

Bikaner. Congress and BJP have declared their candidates from Bikaner parliamentary constituency for the Lok Sabha elections. While earlier BJP declared Union Law Minister Arjun Ram Meghwal as its candidate for the fourth time, Congress has also declared former minister Govind Meghwal as its candidate two days ago. After the announcement of the ticket, former minister and Congress candidate Govind Meghwal reached Bikaner for the first time on Thursday. During this time, Congress workers welcomed Govind Meghwal at Dungargarh, Lunkaransar and other places. A dialogue program of Congress workers was organized at Bishnoi Dharamshala, where along with Meghwal, other Congress leaders also reached.

Tell me what did Arjun do in the last 15 years?: Meanwhile, while targeting his rival candidate Arjun Meghwal, Congress candidate Govind Meghwal said that what did Arjun Meghwal do for the development of Bikaner in the last 15 years? He said that Arjun Meghwal has not made any efforts on the issue of development in Bikaner in the last 15 years. Whereas for the last 10 years, there is a BJP government at the center and he is also a minister in the government.


Targeted at the Central Government: During this, Govind Meghwal wanted to target the Central Government and said that the Central Government never understood the suffering of the farmers. He said that the central government has completely failed to stop inflation. Taking the name of the Prime Minister, Govind Meghwal said that the Prime Minister had said that when the rupee falls then it should be understood that the Prime Minister is corrupt. But now when the value of our rupee is falling all over the world, there is no one to speak. He said that the central government is adopting a dictatorial attitude. Till date no statement has come from any BJP leader or Prime Minister regarding the incident in Manipur.


Claim of Congress being united: On the question of disunity in Congress, Govind Meghwal said that there is no disunity in Congress. Efforts are being made to bring back all those who had rebelled against the party during the assembly elections. Everyone is trying to bring the scattered vote bank of the party back to the party. He said that those who asked for tickets are also with him today. In the last Lok Sabha elections, Congress candidate and this time's contender Madan Gopal Meghwal did not come. Although Madan Gopal Meghwal said that he is out of Bikaner and was not in Bikaner due to a pre-determined program, but he is with the party.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT