राजस्थान के नागौर में बजरी से निकली लाश, अवैध खनन का शिकार हुआ 22 साल का युवक

 0
राजस्थान के नागौर में बजरी से निकली लाश, अवैध खनन का शिकार हुआ 22 साल का युवक
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान के नागौर में बजरी से निकली लाश, अवैध खनन का शिकार हुआ 22 साल का युवक

राजस्थान के नागौर जिले में आज सवेरे बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर में से एक युवक की लाश मिली है। उसकी पहचान नागौर के मेडता इलाक में धनेरिया गांव में रहने वाले विक्रम के रूप में की गई है। 22 साल का विक्रम बीती रात घर से खाना खाकर निकला था। वह अवैध बजरी खनन के माफियाओं के पास काम करता था। बीती रात वह एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सो गया। देर रात उसी ट्रॉली को बजरी से ठसाठस भर दिया गया। आज सवेरे विक्रम की लाश मिली। दम घुटने से उसकी मौत हो गई।


बजरी के ढेर में निकली लाश
मामले की जांच कर रही मेडता सिटी पुलिस ने बताया कि आज सवेरे सड़क पर पड़े बजरी के ढेर में से विक्रम का शव मिला है। दरअसल आज सवेरे इलाके से होकर गुजर रही बजरी से भरी ट्रॉली का टायर पंचर होने के कारण चालक ने बीच सड़क ही बजरी खाली कर दी और पंचर टायर को ही दौड़ा ले गया। बजरी के ढेर से विक्रम का शव मिला तो पुलिस को सूचना मिली।

ट्रॉली में सोने की संभावना
पुलिस ने बताया कि संभव है कि देर रात वह बजरी की ट्रॉली में सोया हो और उसके बाद उसके उपर ही बजरी भर दी गई हो। नागौर में लूणी नदी में अवैध खनन होता है और बजरी निकाली जाती है। सवेरा होने से पहले अवैध तरीके से बजरी सप्लाई भी की जाती है। लेकिन अवैध खनन के इस खेल में 22 साल के विक्रम की जान चली गई। परिवार का कहना है कि वह हर रात काम पर जाता था। सवेरे सात आठ बजे तक वापस लौट आता था। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में ले लिया है।


   
   
   

Dead body found in gravel in Nagaur, Rajasthan, 22 year old youth becomes victim of illegal mining

The dead body of a youth was found in a tractor loaded with gravel this morning in Nagaur district of Rajasthan. He has been identified as Vikram, resident of Dhaneria village in Medta area of Nagaur. 22 year old Vikram had left home last night after having dinner. He used to work with the mafia of illegal gravel mining. Last night he slept in a tractor trolley. Late at night the same trolley was filled to the brim with gravel. Vikram's body was found this morning. He died due to suffocation.


dead body found in a pile of gravel
Medta City Police, which is investigating the case, said that Vikram's body was found in a pile of gravel lying on the road this morning. In fact, today morning, due to a puncture in the tire of a trolley full of gravel passing through the area, the driver emptied the gravel in the middle of the road and ran away with the punctured tyre. When Vikram's body was found in a pile of gravel, the police got information.

Possibility of sleeping in trolley
Police said that it is possible that he slept in a gravel trolley late at night and after that gravel was filled over him. Illegal mining takes place in Luni river in Nagaur and gravel is extracted. Gravel is also supplied illegally before dawn. But 22 year old Vikram lost his life in this game of illegal mining. The family says he used to go to work every night. He would return by 7-8 in the morning. The police have also taken the tractor driver into custody.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT