पुरानी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग,हाथ पर लगी गोली,सभी आरोपी फरार

 0
पुरानी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग,हाथ पर लगी गोली,सभी आरोपी फरार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग,हाथ पर लगी गोली,सभी आरोपी फरार


अनूपगढ़ जिले में 7-8 बदमाशों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी। आरोपियों ने पीडि़त पर तीन बार फायर किया, गनीमत रही कि आदमी की जान बच गई, लेकिन एक गोली उसके हाथ में लगी। जिससे वो घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। 

मामला जिले की घडसाना मंडी के गांव 6 डीडी के पास 25 की पुली के पास का है। करनी सिंह (30) राजेंद्र सिंह राजपूत निवासी 6डीडी ने बताया कि सोमवार रात वह 25 वाली पुली के पास अपने खेत के पास था। उसी दौरान एक कार में सवार होकर 7-8 लोग आए। उन्होंने उसे देखकर कुछ दूरी पर कार रोक ली। अचानक कार में से कुछ लोग नीचे उतरे और देशी कट्टे से दो हवाई फायर किए।

करणी सिंह ने बताया कि हवाई फायर करने के बाद अचानक तीनों उसके पास आ गए और उसके साथ गाली-गलौच करने लग गए। जब वह डर कर जाने लगा तो अचानक संदीप भुल्लर ने उसके हाथ पर गोली मार दी। गोली मारने के बाद उसने शोर मचाया तो सभी आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए। फायर की आवाज सुनने के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से घायल करनी सिंह को घडसाना के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

करणी सिंह की सूचना पर डीएसपी रामेश्वर लाल, घड़साना एसएचओ जितेंद्र स्वामी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से मौका मुआयना कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है और क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवा दी गई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के कारण आज विवाद होना सामने आया है।

 ये पुरानी रंजिश किस बात को लेकर थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर दबिश दी जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवा दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Due to old rivalry, firing on youth, bullet hit on hand, all accused absconding


In Anupgarh district, 7-8 miscreants opened fire on a person. The accused fired three times at the victim, fortunately the man's life was saved, but one bullet hit his hand. Due to which he got injured. After committing the crime, all the accused absconded.

The matter is near village 6 DD of Ghadsana Mandi of the district, near bridge 25. Karni Singh (30), resident of Rajendra Singh Rajput, 6DD, told that on Monday night he was near his farm near 25 Wali Puli. At the same time, 7-8 people came in a car. Seeing him, he stopped the car at some distance. Suddenly some people got down from the car and fired two shots in the air with country-made pistols.

Karni Singh told that after firing in the air, suddenly all three came near him and started abusing him. When he got scared and started leaving, suddenly Sandeep Bhullar shot him in the hand. When he raised an alarm after being shot, all the accused fled from the spot with their car. After hearing the sound of fire, a large number of villagers reached the spot. With the help of an ambulance, the villagers took the injured Karni Singh to the government hospital in Ghadsana. Where the doctors, after providing first aid, referred him to a higher centre.

On the information of Karni Singh, DSP Rameshwar Lal, Ghadsana SHO Jitendra Swami reached the spot with the team. The police are conducting raids to arrest the accused after inspecting the spot and have also set up a blockade in the area. Police say that initial investigation has revealed that today's dispute was due to old enmity between both the parties.

  It is not clear what this old rivalry was about. He said that a case is being registered against the accused and the police is conducting raids at various places to arrest them. A blockade has also been made in the area to arrest the accused. The accused will be arrested soon.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT