सीबीएसई ने खत्म की बरसों की 'परंपरा', अब 10वीं-12वीं रिजल्ट में नहीं मिलेगा डिवीजन

 0
सीबीएसई ने खत्म की बरसों की 'परंपरा', अब 10वीं-12वीं रिजल्ट में नहीं मिलेगा डिवीजन
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

सीबीएसई ने खत्म की बरसों की 'परंपरा', अब 10वीं-12वीं रिजल्ट में नहीं मिलेगा डिवीजन

सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023-24 से पहले जरूरी अपडेट दिया है. बोर्ड का कहना है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी छात्र को कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा. साथ ही ओवरऑल डिवीजन या एग्रीग्रेट मार्क्स न देने का भी फैसला लिया है.

सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में कोई डिविजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, कोई ओवरऑल डिवीजन, डिस्टिंक्शन या मार्क्स को एग्रीगेट यानी सभी विषयों में प्राप्त कुल मार्क्स का योग नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा, अगर किसी स्टूडेंट ने पांच से अधिक विषयों की पेशकश की है, तो एडमिशन के लिए इंस्टीट्यूट या एंप्लॉयर केवल बेस्ट 5 विषयों के मार्क्स को ही आधार मानेगा.

भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड अंकों के प्रतिशत की गणना, घोषणा या सूचना नहीं देता है. उन्होंने कहा, "अगर हायर एजुकेशन या रोजगार के लिए मार्क्स के प्रतिशत जरूरत है, तो इंस्टीट्यूट या नौकरी देने वाला खुद मार्क्स की गणना कर सकते हैं. बोर्ड ने मार्क्स को ज्यादा को लेकर मची होड़ और अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए ये फैसला लिया है. इससे पहले, सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रथा को भी खत्म कर दिया था.

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 कब होंगे?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस  के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा. 10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल 2024 तक खत्म होने की उम्मीद है. हर साल 35 से 40 लाख स्टूडेंट 10वीं और 12वीं करने के लिए CBSE में अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं. बोर्ड, परीक्षा से उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट जारी करेगा

CBSE ended the 'tradition' of years, now division will not be available in 10th-12th result

There is big news for lakhs of students waiting for the release of CBSE 10th, 12th board exam datesheet 2024. The Central Board of Secondary Education (CBSE) has given necessary updates before the 10th and 12th board exams 2023-24. The board says that no division or distinction will be given to any student in the class 10 and 12 board examinations. Besides, it has also been decided not to give overall division or aggregate marks.

CBSE Exam Controller Sanyam Bhardwaj said that the Central Board of Secondary Education will not give any division or distinction in the class 10 and 12 board exams. Giving information, he said, no overall division, distinction or marks will be given in aggregate i.e. the sum of total marks obtained in all subjects. Apart from this, if a student has offered more than five subjects, then the institute or employer will consider only the marks of the best 5 subjects for admission.

Bhardwaj said that the board does not calculate, declare or inform the percentage of marks. He said, "If the percentage of marks is required for higher education or employment, then the institute or employer can calculate the marks themselves. The board took this decision to avoid unhealthy competition and competition for more marks. Earlier, CBSE had also ended the practice of releasing merit list to avoid unhealthy competition.

When will CBSE Board Exam 2024 be held?
CBSE board exams will be conducted in approximately 55 days. According to an official notice issued by the board, CBSE will conduct the board examinations for the academic year 2023-24 for classes 10th and 12th from February 15, 2024. The 10th exam is expected to end by March 21 and the 12th exam is expected to end by April 5, 2024. Every year 35 to 40 lakh students register themselves with CBSE for 10th and 12th. The Board will release the datesheet on its official website well before the examination.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT