बाबा बालमुकुंद आचार्य को आया था पाकिस्तान से कॉल! उन्होंने खुद बताया क्या बातचीत हुई?

 0
बाबा बालमुकुंद आचार्य को आया था पाकिस्तान से कॉल! उन्होंने खुद बताया क्या बातचीत हुई?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बाबा बालमुकुंद आचार्य को आया था पाकिस्तान से कॉल! उन्होंने खुद बताया क्या बातचीत हुई?

जयपुर  के हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. एक बार वह फिर चर्चा का केंद्र बन गए हैं. उन्होंने ‘राजस्थान तक’ से खास बातचीत में बताया है कि उन्हें पाकिस्तान से कॉल आया था. उन्होंने यह भी बताया कि कॉल करने वाले ने उन्हें आखिर क्या बात कही?

मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर भी बोले बालमुकुंदाचार्य
हाल ही में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो गया. इसमें बाबा बालमुकुंदाचार्य को शामिल नहीं किया गया. इस बात को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं दौड़ में नहीं था. जो बने हैं वो परिवार के सदस्य बने हैं. कोई मम्मी-बेटे की कंपनी और जीजा-जीजी ने तो फाइनल किया नहीं है. साथ ही अपने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र को लेकर बाबा ने कहा कि ढाई लाख मतदाताओं का उनका परिवार है. राम मंदिर के उद्घाटन के दिन 36 कोम के लोग अयोध्या जाएंगे.

Baba Balmukundacharya had received a call from Pakistan! He himself told what was the conversation?

BJP MLA from Hawamahal, Jaipur (Jaipur News), Balmukundacharya is often in the news for his statements on social media. Once again he has become the center of discussion. In a special conversation with 'Rajasthan Tak', he told that he had received a call from Pakistan. He also told what the caller told him?

Balmukundacharya spoke despite not being included in the cabinet
Recently the cabinet of Bhajanlal government was formed. Baba Balmukundacharya was not included in this. When he was questioned about this, he said that I was not in the race. Those who have become have become members of the family. No mother-son company or brother-in-law has finalized it. Also, regarding his Muslim dominated area, Baba said that he has a family of 2.5 lakh voters. People from 36 communities will go to Ayodhya on the inauguration day of Ram temple.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT