नाबालिगों की सुसाइड: एक मां की डांट पर और एक बेटी की पूजा की बात से दी जान    

 0
नाबालिगों की सुसाइड: एक मां की डांट पर और एक बेटी की पूजा की बात से दी जान    
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

नाबालिगों की सुसाइड: एक मां की डांट पर और एक बेटी की पूजा की बात से दी जान    

राजस्थान के अजमेर शहर में 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नाबालिग स्टूडेंट्स के सुसाइड करने का दुखद मामला सामने आया है। एक घटना में, 14 साल के छात्र ने अपने एग्जाम से ठीक 1 दिन पहले फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि छात्र की मां ने उसे डांटा था क्योंकि वह देर से घर आया था। दूसरी घटना में, 17 साल की छात्रा ने सोमवार सुबह फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।  

जब बाजार में यह खबर सामने आई, तो परिजनों के मन में उस गहरी चिंता और संदेह की लहर उत्पन्न हुई कि इन दो युवाओं ने ऐसा क्यों किया। पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया और उनके शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू की है।  

गंज थाने के हेड कांस्टेबल चेनाराम ने बताया कि यह घटना फॉयसागर स्थित CRPF के क्वार्टर में हुई है। इसमें इब्राहिम खान का 14 साल का बेटा शाम को अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। बेटे का पहला एग्जाम भी था आज।  

दूसरी घटना में, अलवर गेट थाना क्षेत्र में 17 साल की काजल मेहरा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मां ने बेटी को फंदे पर लटका हुआ पाया और उसे अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी मौत की घोषणा कर दी।  

इन दोनों मामलों में, परिजनों की भीड़ में गहरी शोक और हैरानी है। उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि इन युवाओं ने सुसाइड क्यों किया।

Suicide of minors: One committed suicide due to mother's scolding and one due to daughter's worship.

A sad case of suicide of minor students has come to light in two different police station areas in Ajmer city of Rajasthan. In one incident, a 14-year-old student committed suicide by hanging himself just a day before his exams. It is being told that the student's mother had scolded him because he came home late. In the second incident, a 17-year-old student committed suicide by hanging herself on Monday morning.

When this news came out in the market, a wave of deep concern and doubt arose in the minds of the family members as to why these two youth did this. The police conducted the post-mortem of both the deceased and handed over their bodies to their relatives and started investigating the case.

Ganj police station head constable Chenaram said that this incident took place in the CRPF quarters located in Foysagar. In this, Ibrahim Khan's 14 year old son committed suicide by hanging himself in his room in the evening. Son's first exam was also today.

In the second incident, 17-year-old Kajal Mehra committed suicide by hanging herself in her room in Alwar Gate police station area. The mother found her daughter hanging and took her to the hospital, but doctors declared her dead.

In both these cases, there is deep grief and surprise among the crowd of relatives. They have no idea why these youth committed suicide.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT