10000 KM से खींच लाई मौत, कार में सवार थे दो भाई और उनकी पत्नियां, हड्डियां तक चूरा हो गई, 19 नवम्बर को ही हुई थी शादी

 0
10000 KM से खींच लाई मौत, कार में सवार थे दो भाई और उनकी पत्नियां, हड्डियां तक चूरा हो गई, 19 नवम्बर को ही हुई थी शादी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

10000 KM से खींच लाई मौत, कार में सवार थे दो भाई और उनकी पत्नियां, हड्डियां तक चूरा हो गई, 19 नवम्बर को ही हुई थी शादी

पंजाब और कनाड़ा की दूरी दस हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है। लेकिन नियति का खेल ही कहिए कि इतनी दूर से भी मौत खींच लाई। पांच साल से कनाड़ा में रह रहा युवक जब वापस अपने गांव लौटा, उसकी शादी कराई गई और वह जल्द ही वापस लौटने वाला था। लेकिन लौटने से पहले उसकी, उसकी पत्नी समेत चार को बेहद दर्दनाक मौत मिली। परिवार गंगानगर जिले के नजदीक ही स्थित अनूपगढ़ जिले का रहने वाला है। हादसा पंजाब के मोगा इलाके में होना सामने आया है।

दरअसल मूल रूप से अनूपगढ़ जिले के रामगंज मंडी का रहने वाला परिवार पंजाब के मोगा इलाके में अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था। कल दोपहर मोगा इलाके में पास से गुजर रहे पत्थरों से भरे एक ट्रक का का टायर फट गया और वह ट्रक पत्थरों समेत कार पर पलट गया। कार में सोहावत सिंह, उनकी नई दुल्हन लवप्री, भाई कर्मवीर और भाई की पत्नी मनप्रीत थे। साथ ही मनप्रीत की पांच साल की बच्ची नवनीत भी कार में ही थी। अचानक धमाके से ट्रक पलट गया। बच्ची शीशे के नजदीक ही बैठी थी। वह कार से बाहर आ गिरी। बाकि दोनो भाई और उनकी पत्नियों की हड्डियां तक चूर चूर हो गई।


आज अनूपगढ़ में कई बाजार बंद कर दिए गए हैं। शोक पसरा हुआ है। सन्नाटा इतना है कि सिर्फ महिलाओं के रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। पिता ने एक ही पल में अपने दो जवान बेटे खो दिए हैं। पूरे कस्बे में कोहराम मचा हुआ है।

Death dragged from 10000 KM, two brothers and their wives were traveling in the car, they were reduced to bones, the marriage took place on 19th November.

The distance between Punjab and Canada is more than ten thousand kilometers. But it is a game of destiny that death has come even from such a distance. When the young man, who had been living in Canada for five years, returned to his village, he got married and was going to return soon. But before he could return, he and four others including his wife died a very painful death. The family is a resident of Anupgarh district, located near Ganganagar district. The accident has come to light in Moga area of Punjab.

Actually, the family, originally from Ramganj Mandi in Anupgarh district, had gone to Moga area of Punjab to attend the wedding of a relative. Yesterday afternoon, the tire of a truck full of stones passing by in Moga area burst and the truck overturned on the car along with the stones. Sohawat Singh, his new bride Lovepri, brother Karmaveer and brother's wife Manpreet were in the car. Manpreet's five year old daughter Navneet was also in the car. The truck overturned due to the sudden explosion. The girl was sitting near the mirror. She fell out of the car. The remaining two brothers and their wives were shattered to their bones.


Today many markets have been closed in Anupgarh. There is widespread mourning. There is so much silence that only the sounds of women crying can be heard. The father has lost his two young sons in one moment. There is chaos in the entire town.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT