बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, मौत को गले लगाने से पहले पापा को बताई दिल दहलाने वाली बात

 0
बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, मौत को गले लगाने से पहले पापा को बताई दिल दहलाने वाली बात
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, मौत को गले लगाने से पहले पापा को बताई दिल दहलाने वाली बात

कोटा में बीटेक के छात्र ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाला युवक रोहित (23) पंजाब के जालंधर में बीटेक कर रहा था। वह पिछले कुछ दिनों से कोटा स्थित अपने पैतृक घर में रह रहा था।


बता दें कि रविवार को रोहित घर में अकेला था और उसके माता-पिता शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ (उत्तर प्रदेश) गए थे। इस बीच सोमवार सुबह रोहित ने मोबाइल से अपने पिता को फोन कर कहा, पापा मैं जिंदगी से परेशान हो गया हूं। कुछ देर बाद पिता ने रोहित के मोबाइल पर फोन किया तो बात नहीं हो सकी। इस पर पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो रोहित पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पड़ोसियों ने पुलिस और रोहित के पिता को सूचना दी। बाद में रोहित का शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। रोहित के पिता राजेश माथुर ने बताया, वह पिछले तीन साल से मानसिक रूप से बीमार था। रोहित का चिकित्सक से उपचार चल रहा था।


अब तक पांच छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की
रोहित कोटा के अंबेडकर नगर का निवासी था। उसके पिता बिजली विभाग में अभियंता हैं। इस साल कोटा में अब तक पांच छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या की है। उधर, पिछले नौ दिन से लापता कोचिंग छात्र रचित सोधियां का शव सोमवार को कोटा के जंगल में मिला है। रचित का शव मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के गराडिया महादेव के पास जंगल में मिला है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि रचित जंगल तक कैसे पहुंचा है। रचित मध्यप्रदेश के राजगढ़ का निवासी था। वहीं पिछले आठ दिन से लापता बीटेक के छात्र पीयूष कपासिया की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। 

B.Tech student committed suicide, told a heart-wrenching thing to his father before embracing death

In Kota, a B.Tech student committed suicide by hanging himself in his room. Rohit (23), the youth who committed suicide, was pursuing B.Tech in Jalandhar, Punjab. He was living in his ancestral house in Kota for the last few days.


Let us tell you that on Sunday Rohit was alone at home and his parents had gone to Lucknow (Uttar Pradesh) to attend the wedding ceremony. Meanwhile, on Monday morning, Rohit called his father from his mobile and said, Papa, I am fed up with life. After some time, when the father called on Rohit's mobile, he could not talk. On this, the neighbors broke the door of the room and saw that Rohit was hanging from the fan. Neighbors informed the police and Rohit's father. Later, Rohit's body was kept in the mortuary of the local hospital. Rohit's father Rajesh Mathur said, he was mentally ill for the last three years. Rohit was undergoing treatment from the doctor.


So far five students have committed suicide
Rohit was a resident of Ambedkar Nagar of Kota. His father is an engineer in the electricity department. So far this year, five students have committed suicide in Kota. On the other hand, the body of coaching student Rachityan, who was missing for the last nine days, was found in the forest of Sodhta on Monday. Rachit's body was found in the forest near Garadia Mahadev of Mukundara Tiger Reserve. The police is investigating how Rachit reached the forest. Rachit was a resident of Rajgarh in Madhya Pradesh. The police has intensified the search for B.Tech student Piyush Kapasia, who has been missing for the last eight days.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT