जोधपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर 4 साल से था फरार

 0
जोधपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर 4 साल से था फरार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

जोधपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर 4 साल से था फरार

राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti-Gangster Task Force) ने बड़ी कार्रवाई की है। एजीटीफ ने जोधपुर में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल बिश्नोई पुत्र भंवर लाल (40) निवासी विश्नोईयां की ढाणी, जोधपुर को पकड़ गया है। आरोपी अनिल बिश्नोई राजसमंद जिले के थाना चारभुजा में पिछले 4 सालों से वांछित था। पुलिस की टीमें ने आरोपी की तलाश में कई बार छापेमारी की, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगा।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- बदमाश अनिल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित सोपू गैंग का सक्रिय गुर्गा है। इसने अपने हाथ के दाएं बाजू पर सोपू गैंग का टैटू भी गुदा रखा है। इस गैंग के खिलाफ आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास तथा रंगदारी के राज्य के विभिन्न स्थानों में कई मामले दर्ज हैं।

अनिल बिश्नोई राजसमंद जिले के थाना चारभुजा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में 4 साल से फरार चल रहा था। एसपी राजसमंद ने बदमाश अनिल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। पिछले दिनों हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को बदमाश के जोधपुर में होने की सूचना मिली थी।

जिस पर आईजी प्रफुल्ल कुमार ने सूचना को कन्फर्म किया। सूचना पुख्ता होने पर एएसपी आशा राम चौधरी, इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर, हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार को जोधपुर भेजा गया।

पुलिस टीम ने तीन-चार दिन बदमाश की रैकी करने के बाद शनिवार देर रात को आरोपी को माता का थान इलाके में पकड़ा। आरोपी के खिलाफ अब तक सभी दर्ज अपराधों की जानकारी एकत्रित की जा रही हैं। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट को जानकारी देकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Lawrence Bishnoi gang's henchman arrested in Jodhpur, gangster carrying reward of Rs 25,000 was absconding for 4 years

Anti-Gangster Task Force has taken major action in Jodhpur, Rajasthan. AGTF has arrested a criminal carrying a reward of Rs 25 thousand in Jodhpur. The accused Anil Bishnoi, son of Bhanwar Lal (40), resident of Vishnoiyan Ki Dhani, Jodhpur, has been caught. Accused Anil Bishnoi was wanted in Charbhuja police station of Rajsamand district for the last 4 years. Police teams conducted several raids in search of the accused, but the police could not find him.

ADG Crime Dinesh MN told - Criminal Anil Bishnoi is an active henchman of Sopu gang run by Lawrence Bishnoi. He also has a tattoo of Sopu Gang on his right arm. Many cases of Arms, NDPS Act, murder, attempt to murder and extortion are registered against this gang in different places of the state.

Anil Bishnoi was absconding for 4 years in the NDPS Act case from Charbhuja police station in Rajsamand district. SP Rajsamand had announced a reward of Rs 25,000 for the arrest of criminal Anil Bishnoi. Recently, Head Constable Rakesh Jakhar had received information about the criminal's presence in Jodhpur.

On which IG Prafulla Kumar confirmed the information. After the information was confirmed, ASP Asha Ram Chaudhary, Inspector Subhash Singh Tanwar, Head Constable Mahesh Kumar, Ravindra Singh, Rakesh Jakhar and Constable Naresh Kumar were sent to Jodhpur.

After tracking the criminal for three-four days, the police team caught the accused in Mata Ka Than area late on Saturday night. Information about all the crimes registered against the accused so far is being collected. After which strict action will be taken against the accused after giving information to the court.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT