राम मंदिर के गुंबज पर एक धर्म विशेष का झंडा लगाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश,आरोपों खान को गिरफ्तार

 0
राम मंदिर के गुंबज पर एक धर्म विशेष का झंडा लगाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश,आरोपों  खान को गिरफ्तार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 राम मंदिर के गुंबज पर एक धर्म विशेष का झंडा लगाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश,आरोपों खान को गिरफ्तार

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की साजिश के आरोप में पुलिस ने भीखनुपर निवासी युवक मो. एहसान उर्फ आर्यन खान (19) को आदमपुर स्थित एक आर्ट पेंट की दुकान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि एहसान पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर के गुंबज पर एक धर्म विशेष का झंडा लगाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने का आरोप है। इसे लेकर जोगसर ओपी प्रभारी कृष्ण नंदन कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मुकदमा किया है।

युवक आर्ट-पेंट की दुकान पर करता है काम जिसमें उन्होंने कहा है कि शनिवार को शाम चार बजे सूचना मिली कि भीखनपुर का आर्यन खान नामक युवक सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक चीजें पोस्ट कर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहा है। उसके इस आचरण से लोगों की भावना को ठेस पहुंच रही है।

वीडियो एवं फोटो का अवलोकन किया गया तो पता चला कि अयोध्या के राम मंदिर के गुंबज पर दूसरे धर्म का झंडा लगाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वीडियो वायरल करने वाला युवक आदमपुर स्थित रूद्राक्ष आर्ट नामक दुकान में काम कर रहा है, जिसके बाद सनहा दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई।

युवक ने फोटो से छेड़छाड़ की बात की स्‍वीकार वायरल वीडियो का कम्प्यूटर से प्रिंट निकाल कर विधिवत् जब्ती सूची बनाकर उसे जब्त कर लिया। शाम 4:45 बजे दारोगा शक्ति पासवान, महिला सिपाही लक्ष्मी कुमारी, अंजली कुमारी के साथ रुद्राक्ष आर्ट नामक पेंट की दुकान पहुंच आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो व फोटो को वायरल करने की बात उसने स्वीकार कर ली। कहा कि उसने अपने मोबाइल से अयोध्या के श्रीराम मंदिर की फोटो को एडिट कर उसपर एक विशेष धर्म का झंडा लगा दिया। इसके बाद वीडियो व फोटो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। तलाशी लेने पर उसकी पैंट की दाहिनी जेब से एक स्मार्ट फोन बरामद हुआ। जिसे जब्त कर लिया गया।

Conspiracy to spread religious frenzy by placing a flag of a particular religion on the dome of Shri Ram Temple and posting it on Instagram, Aryan Khan arrested on charges, created controversy

The police arrested Mohd., a resident of Bhikhupur, on charges of conspiracy to disturb communal harmony. Ehsaan alias Aryan Khan (19) has been arrested from an art paint shop located in Adampur. Police said that Ehsaan is accused of conspiring to spread religious frenzy by placing a flag of a particular religion on the dome of Shri Ram Temple in Ayodhya and posting it on Instagram. Jogsar OP in-charge Krishna Nandan Kumar Singh has filed a case in the court of Chief Judicial Magistrate regarding this.

The young man works at an art-paint shop, in which he said that on Saturday at 4 pm, information was received that a young man named Aryan Khan from Bhikhanpur was trying to spread religious frenzy by posting objectionable things on social media. His behavior is hurting people's sentiments.

When the video and photo were reviewed, it was found that the flag of another religion has been placed on the dome of Ram temple in Ayodhya and it has been made viral on social media. The youth who made the video viral is working in a shop named Rudraksh Art located in Adampur, after which a FIR was registered and the senior officer was informed about it.

The youth admitted to tampering with the photo, took a printout of the viral video from the computer and duly made a seizure list and confiscated it. At 4:45 pm, Inspector Shakti Paswan along with female constables Lakshmi Kumari and Anjali Kumari reached a paint shop named Rudraksh Art and arrested Aryan Khan. He admitted to making the video and photo viral. Said that he edited the photo of Shri Ram Temple in Ayodhya from his mobile and put the flag of a particular religion on it. After this the video and photo went viral on Instagram. Upon search, a smart phone was recovered from the right pocket of his pants. Which was confiscated.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT