आ रही है कोरोना से भी खतरनाक 'डिसीज X' महामारी! हो सकती हैं 5 करोड़ मौतें

Coronavirus Updates: एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैज्ञानिक हजारों वायरस वाले 25 वायरस समूहों की जानकारी जुटा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये वायरस म्यूटेट होकर महामारी में बदल सकते हैं।

 0
आ रही है कोरोना से भी खतरनाक 'डिसीज X' महामारी! हो सकती हैं 5 करोड़ मौतें
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

Disease X: कोरोनावायरस महामारी से दुनिया पूरी तरह नहीं उबरी है और जानकार नई बीमारी के दस्तक की आशंका जता रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अगली महामारी कम से कम 5 करोड़ लोगों की जान ले सकती है। साथ ही माना जा रहा है कि यह कोविड-19 से ज्यादा घातक हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की तरफ से अगली महामारी की नाम 'डिसीज एक्स' रखा है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, जानकारों के हवाले से बताया जा रहा है कि कोविड-19 सिर्फ शुरुआत हो सकता है। ब्रिटेन की वैक्सीन टास्क फोर्स की चीफ डेम केट बिंघम ने चेतावनी जारी की है कि अगली महामारी कम से कम 5 करोड़ लोगों की जान ले सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया खुशकिस्मत थी कि कोविड इतना ज्यादा घातक नहीं था। इधर, WHO ने आशंका जताई है कि अगली महामारी 'रास्ते में' हो सकती है।

कोविड से 7 गुना ज्यादा घातक
बिंघम ने चेतावनी दी है कि डिसीज एक्स कोविड से 7 गुना ज्यादा घातक हो सकती है। साथ ही उनका कहना है कि अगली महामारी पहले से ही धरती पर मौजूद वायरस से आ सकती है। उन्होंने 1918-19 में आई फ्लू महामारी का जिक्र किया और कहा कि पहले मौजूद की वायरस में से कोई एक उतनी ही मौतों की वजह बन सकता है। तब 5 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, जानकारों के हवाले से बताया जा रहा है कि कोविड-19 सिर्फ शुरुआत हो सकता है। ब्रिटेन की वैक्सीन टास्क फोर्स की चीफ डेम केट बिंघम ने चेतावनी जारी की है कि अगली महामारी कम से कम 5 करोड़ लोगों की जान ले सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया खुशकिस्मत थी कि कोविड इतना ज्यादा घातक नहीं था। इधर, WHO ने आशंका जताई है कि अगली महामारी 'रास्ते में' हो सकती है।

कोविड से 7 गुना ज्यादा घातक
बिंघम ने चेतावनी दी है कि डिसीज एक्स कोविड से 7 गुना ज्यादा घातक हो सकती है। साथ ही उनका कहना है कि अगली महामारी पहले से ही धरती पर मौजूद वायरस से आ सकती है। उन्होंने 1918-19 में आई फ्लू महामारी का जिक्र किया और कहा कि पहले मौजूद की वायरस में से कोई एक उतनी ही मौतों की वजह बन सकता है। तब 5 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

Disease It is being claimed that the next pandemic could kill at least 5 crore people. It is also believed that it can be more deadly than Covid-19. The next epidemic has been named 'Disease X' by the World Health Organization (WHO).

According to the Daily Mail report, experts are being quoted as saying that Covid-19 may be just the beginning. Dame Kate Bingham, chief of Britain's vaccine task force, has issued a warning that the next pandemic could kill at least 50 million people. He also said that the world was lucky that Covid was not so fatal. Here, WHO has expressed fear that the next pandemic may be 'on the way'.

7 times more deadly than Covid
Bingham has warned that Disease X could be 7 times more deadly than Covid. He also says that the next pandemic could come from a virus already present on Earth. He mentioned the flu pandemic of 1918-19 and said that any one of the earlier viruses could have caused the same number of deaths. More than 5 crore people had died then.

According to the Daily Mail report, experts are being quoted as saying that Covid-19 may be just the beginning. Dame Kate Bingham, chief of Britain's vaccine task force, has issued a warning that the next pandemic could kill at least 50 million people. He also said that the world was lucky that Covid was not so fatal. Here, WHO has expressed fear that the next pandemic may be 'on the way'.

7 times more deadly than Covid
Bingham has warned that Disease X could be 7 times more deadly than Covid. He also says that the next pandemic could come from a virus already present on Earth. He mentioned the flu pandemic of 1918-19 and said that any one of the earlier viruses could have caused the same number of deaths. More than 5 crore people had died then.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT