बीकानेर बहू ससुराल से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार, पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू 

 0
बीकानेर बहू ससुराल से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार, पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू 

बीकानेर बहू ससुराल से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार, पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू 

बीकानेर। जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में एक बहू ससुराल के घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई। इस संबंध में ससुर लूनकरणसर वार्ड नंबर 40 निवासी रामकिशन पुत्र सोहनलाल सुथार ने दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सात अक्टूबर की रात को उसकी पुत्रवधू घर से सोने-चांदी के जेवरात व डेढ़ लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने लूनकरणसर वार्ड नंबर 41 आशा देवी पत्नी प्रकाश व जैसा निवासी भवानी सिंह पुत्र मगनदास स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Bikaner daughter-in-law absconds with gold-silver jewelery and cash from in-laws' house, police starts investigation in the case

Bikaner. In Lunkaransar police station area of the district, a daughter-in-law ran away from her in-laws' house with gold and silver jewelery and cash. In this regard, father-in-law Ramkishan son of Sohanlal Suthar, resident of Lunkaransar ward number 40, has filed a case against the two named.

In the report given to the police, the complainant said that on the night of October 7, his daughter-in-law ran away from home with gold and silver jewelery and Rs 1.5 lakh in cash. On the report of the complainant, the police registered a case against Lunkaransar Ward No. 41 Asha Devi, wife Prakash and Jaisa resident Bhavani Singh, son of Magandas Swami and started investigation.