स्कॉर्पियो की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे थे
स्कॉर्पियो की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे थे
राजस्थान से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में हुआ है. जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा स्कॉर्पियो और ट्रक में टक्कर से हुआ, जिसमें एक महिला और बच्ची सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. यह परिवार खाटूश्याम जी में धोक लगाकर वापिस अपने शहर सूरतगढ़ लौट रहा था.
1 महिला बुरी तरह घायल, 4 की मौत
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि यह हादसा सूरतगढ़ के निकट NH62 पर करडु फांटे के पास हुआ. एक स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्कॉर्पियो में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है. एक अन्य महिला बुरी तरह घायल हो गयी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.
खाटूश्याम से लौट रहा था परिवार
घटना की सूचना मिलने पर राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और चारो शवों को अपने कब्जे में लिए और सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं घायल महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. स्कॉर्पियों में सवार परिवार सूरतगढ़ का निवासी है और खाटूश्याम जी में धोक लगाकर वापिस सूरतगढ़ लौट रहा था. तभी सूरतगढ़ से कुछ ही किलोमीटर पहले यह सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसा होने की वजह का अभी पता नहीं लग पाया है.
ट्रक चालक की तलाश जारी
राजियासर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए हायर सेंटर श्रीगंगानगर रेफेर किया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. ट्रक चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
4 people of same family died in Scorpio collision, were returning after visiting Khatushyam
News of a horrific accident has come to light from Rajasthan. This accident happened in Suratgarh of Sriganganagar. In which 4 people of the same family died tragically. The accident occurred due to a collision between a Scorpio and a truck, in which 4 people including a woman and a child died tragically. This family was returning back to their city Suratgarh after betraying Khatushyam ji.
1 woman badly injured, 4 dead
Sriganganagar SP Gaurav Yadav said that this accident happened near Kardu Phante on NH62 near Suratgarh. There was a massive collision between a Scorpio and a truck. The front part of the Scorpio was badly damaged in this collision. There were 5 people traveling in the Scorpio, out of which 4 died tragically on the spot. A girl is also included among the dead. Another woman was badly injured and was referred to a higher center after first aid.
The family was returning from Khatushyam
On receiving information about the incident, Rajiyasar police reached the spot and took the four bodies into their custody and kept them in the mortuary of the government hospital. The injured woman was taken to the government hospital for treatment. The family traveling in the Scorpio is a resident of Suratgarh and was returning back to Suratgarh after deceiving Khatushyam ji. Then this road accident happened just a few kilometers before Suratgarh. The reason for the road accident has not been known yet.
Search for truck driver continues
Rajiyasar police station in-charge said that the condition of the woman injured in the accident is critical and she has been referred to Higher Center Sriganganagar for treatment. He told that the truck driver absconded after the accident. Efforts are being made to identify the truck driver.