भारत में सबसे ज्यादा इस शहर में गर्मी: अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक, 20 लोगों की हो चुकी मौत
भारत में सबसे ज्यादा इस शहर में गर्मी: अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक, 20 लोगों की हो चुकी मौत
नौतपा का आज दूसरा दिन है। राजस्थान में मानों आग लगी हुई है। देश ही नहीं दुनिया के सबसे गर्म दस शहरों में राजस्थान के पांच शहर शामिल हो चुके हैं। इनमें फलोदी सबसे गर्म शहर है जिसका पारा कल पचास डिग्री पहुंचा था और आज करीब दो डिग्री और बढ़ने की संभावना है। इस बीच आज कल और परसों की बात करते हैं.......। तीन दिन बहुत ही भारी रहने वाले हैं इन 23 जिलों के लिए....... इनके नाम हैं.. जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, नागौर, कोटा, बारां, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के साथ अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
गर्मी से एक लाख अस्पताल में भर्ती
पिछले तीन दिनों के दौरान राजस्थान में बीस से भी ज्यादा मौतें हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा जानें जालौर जिले में गई हैं। बाडमेर और फलौदी में भी मौतें हुई हैं। प्रदेश में तीन दिनों के दौरान सरकारी अस्पतालों में गर्मी के चलते बीमार होने के कारण करीब एक लाख लोग भर्ती हुए हैं। इनमें करीब तीन हजार से ज्यादा लोग हीट वेव का सीधे तौर पर शिकार हुए हैं और उनको इलाज कई घंटों से जारी है।
अस्पतालों में मचा है हाहाकार
स्वास्थ्य विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह का कहना है कि प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में बंदोबस्त देखे जा रहे हैं। मरीज परेशान ना हों इसके लिए इंतजाम कर रहे हैं। कुछ छोटे जिलों में अस्पतालों में अव्यवस्थाएं हैं उनको दूर किया जा रहा है।
दुनिया का सबसे गर्म शहर बना फलोदी
दुनिया के सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के पांच शहर शामिल हैं। दुनिया का सबसे गर्म शहर तो फलोदी है जहां कल का तापमान पचास डिग्री तक पहुंचा है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर बाडमेर जहां तापमान 49 डिग्री तक पहुंच चुका है। चौथे नंबर पर जैसलमेर जहां पारा 48 डिग्री तक आ गया है। जोधपुर और बीकानेर आठवें और दसवें नंबर पर हैं।
Heat is highest in this city in India: Next 48 hours are very dangerous, 20 people have died
Today is the second day of Nautapa. It seems as if there is a fire in Rajasthan. Five cities of Rajasthan have been included in the ten hottest cities not only in the country but in the world. Among these, Phalodi is the hottest city whose temperature reached fifty degrees yesterday and is likely to rise by about two degrees more today. Meanwhile, let's talk about tomorrow and the day after tomorrow... These three days are going to be very heavy for these 23 districts... their names are... Jalore, Barmer, Pali, Jodhpur, Jaisalmer, Bikaner, Hanumangarh, Ganganagar, Churu, Nagaur, Kota, Baran, Jhunjhunu. Red alert has been issued in Sikar, Alwar, Jaipur, Bharatpur, Dholpur, Karauli, Sawai Madhopur, Bhilwara, Bundi, Jhalawar districts. Along with these districts, orange alert has been issued for Ajmer, Bhilwara, Rajsamand, Chittorgarh and Pratapgarh.
One lakh hospitalized due to heat
There have been more than twenty deaths in Rajasthan during the last three days. Of these, maximum number of lives have been lost in Jalore district. Deaths have also occurred in Barmer and Phalodi. In the last three days, around one lakh people have been admitted to government hospitals in the state due to heatstroke. Of these, more than three thousand people have been direct victims of the heat wave and their treatment has been going on for several hours.
There is an outcry in hospitals
ACS Shubhra Singh of the Health Department says that arrangements are being seen in government hospitals across the state. Arrangements are being made to ensure that the patients do not suffer. In some small districts, there are irregularities in hospitals and they are being removed.
Phalodi becomes the hottest city in the world
Five cities of Rajasthan are included in the hottest cities of the world. The hottest city in the world is Phalodi where the temperature reached fifty degrees yesterday. Barmer is at third place in the list where the temperature has reached 49 degrees. Jaisalmer is at number four where the mercury has reached 48 degrees. Jodhpur and Bikaner are at eighth and tenth position.