बीकानेर के साहसी अरविन्द-भानू-सूर्य का किया स्मरण व दी श्रद्धांजलि

बीकानेर के साहसी अरविन्द-भानू-सूर्य का किया स्मरण व दी श्रद्धांजलि

बीकानेर के साहसी अरविन्द-भानू-सूर्य का किया स्मरण व दी श्रद्धांजलि दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी, बीकानेर के अरविन्द बोड़ा, भानू सोनी और सूर्य सुथार के लापता होने के 38वें वर्ष पर उनका स्मरण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई ।  

सोसायटी के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि आज डा. करणी सिंह स्टेडियम के वॉल परिसर में प्रातः 8 बजे धोलाधार की पर्वत श्रंखला में 26 मई 1986 को लापता हुए इन साहसियों निर्मित शिलालेख पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।  इस अवसर पर आर के श्रीमाली ने इन्द्राहार पास अभियान की जानकारी दी तथा बताया कि किस प्रकार ये तीनों पर्वतारोही दल से बिछुड़ कर अगल हो गये थे ।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने 38 वर्ष पूर्व इस घटना से जुड़े स्मरण बताते हुए कहा कि किस प्रकार से तीनों परिवारों ने इस कठिन घड़ी का सामना किया तथा युवाओं से अपील की कि चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए ।  नगर विधायक जेठानंद व्यास ने मोबाइल पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए साहसी खिलाड़ियों की शहादत स्मरण किया ।

अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर पायोनियर नरेश अग्रवाल, मनोहर लाल वर्मा, महेश भोजक, कमल नारायण आर्य, राजेन्द्र प्रसाद तंवर, सैयद मुश्ताक अली, साबिर अली, उमाशंकर सुथार, रविन्द्र सिंह राठौड़, पार्थ मंगल, हेमांग उपाध्याय सहित सूर्य प्रकाश के भतिजे सहित अन्य आरोहक उपस्थित थे ।

Bikaner's courageous Arvind-Bhanu-Surya remembered and paid tribute. The Pioneers Adventure Society, Bikaner remembered Arvind Boda, Bhanu Soni and Surya Suthar on the 38th year of their disappearance and paid floral tributes.  

Society Secretary RK Sharma said that today at 8 am in the wall premises of Dr. Karni Singh Stadium, floral tributes were paid on the inscription made by these brave men who went missing on 26 May 1986 in the mountain range of Dholadhar.   On this occasion, RK Shrimali gave information about the Indrahar Pass expedition and told how these three climbers got separated from the group.

Additional District Education Officer Sunil Boda, while reminiscing about this incident 38 years ago, said how the three families faced this difficult time and appealed to the youth to keep moving forward while facing the challenges.   City MLA Jethanand Vyas paid his tribute on mobile and remembered the martyrdom of the courageous players.

At the end, two minutes silence was observed and tribute was paid. On this occasion, Pioneer Naresh Aggarwal, Manohar Lal Verma, Mahesh Bhojak, Kamal Narayan Arya, Rajendra Prasad Tanwar, Syed Mushtaq Ali, Sabir Ali, Umashankar Suthar, Ravindra Singh Rathod, Parth Mangal, Hemang Upadhyay and Surya Prakash's nephew and other climbers were present. Were .