बीकानेर : बिजली विभाग के जीएसएस में लगी आग
बीकानेर : बिजली विभाग के जीएसएस में लगी आग
जिले के लूणकरणसर में स्थित जीएसएस में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। आग लूणकरणसर के 132 KV GSS में लगी। जैसे ही विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली तो मिटी डालकर इसे बुझाने का प्रयास किया गया जिसके बाद कर्मचारियों और आसपास के आम लोगो द्वारा पानी के टैंकरों से आग को बुझाया गया। समय रहते अगर इसे नहीं बुझाया जाता तो जीएसएस को बड़ा नुकसान हो सकता था।
Bikaner: Fire broke out in GSS of electricity department
There has been news of fire in GSS located in Lunkaransar of the district. The fire broke out in 132 KV GSS of Lunkaransar. As soon as the department employees received the information, an attempt was made to extinguish it by pouring soil, after which the fire was extinguished with water tankers by the employees and nearby common people. If it was not extinguished in time, GSS could have suffered huge losses.