महिला का शव फंदे पर झूलता मिला, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
महिला का शव फंदे पर झूलता मिला, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
जिले की रावला मंडी के वार्ड नंबर 9 में आज एक 25 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला मौके पहुंचे और वहीं विवाहिता के पीहर पक्ष भी मौके पर पहुंचे। विवाहिता दीना के पिता मंशा राम ने रावला पुलिस थाने में मृतका की सास विमला देवी, ससुर रोहतास और पति हेमराज पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
मंशाराम ने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा उसकी बेटी को परेशान किया जा रहा था और 25 मई शनिवार रात उसे मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रावला के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार मकान में महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी। घटना के समय बच्चे अपनी नानी के घर गए हुए थे। मृतका के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज आरोपी पति को डिटेन कर लिया गया है।
Woman's body found hanging, father accused of murder
Today, the body of a 25-year-old married woman was found hanging in ward number 9 of Rawla Mandi of the district. On receiving the information, Anupgarh DSP Amarjit Chawla reached the spot and the wife's family also reached the spot. Married Dina's father Mansha Ram has registered a case at Rawla police station accusing the deceased's mother-in-law Vimala Devi, father-in-law Rohtas and husband Hemraj of murder.
Mansharam told the police that his daughter was being harassed by her in-laws for dowry and on Saturday night of May 25, she was beaten to death and hanged. The police have taken the body into their custody and kept it in the mortuary of Rawla government hospital.
According to the police, the woman lived in the house with her husband and three children. The children had gone to their grandmother's house at the time of the incident. On the complaint of the deceased's father, a case of murder was registered and the accused husband has been detained.