बीकानेर: जान से मारने की नीयत से महिला को चलती गाड़ी गिराया नीचे, मुकदमा हुआ दर्ज…
बीकानेर: जान से मारने की नीयत से महिला को चलती गाड़ी गिराया नीचे, मुकदमा हुआ दर्ज…
बीकानेर। जान से मारने की नीयत से महिला को चलती गाड़ी से नीचे गिराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गफूर बस्ती हाल लालगुफा स्थित गली नंबर सात में किराये के मकान में रहने वाली महिला ने गफूर बस्ती निवासी सदाम पुत्र मोहम्मद आरिफ के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना 24 मई को छबीली घटी की है। परिवादिया ने बताया कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उसे चलत गाड़ी से बुरके को पकड़ सड़क पर सिर के बल गिरा दिया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 307, 354, 323, 341, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Bikaner: Woman thrown down by a moving vehicle with the intention of killing her, case registered…
Bikaner. A case of throwing a woman down from a moving vehicle with the intention of killing her has come to light. In this regard, a woman living in a rented house in street number seven, Gafoor Basti Hall, Lalgufa, has filed a case against Sadam, son of Mohammad Arif, resident of Gafoor Basti, in the Kotwali police station.
The incident took place on 24th May in Chhabili. The complainant told that with the intention of killing her, the accused grabbed her burqa from the moving vehicle and made her fall on her head on the road. Based on the report of the complainant, the police registered a case against the accused under sections 307, 354, 323, 341, 506 and started investigation.