रणधीसर में दो दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

रणधीसर में दो दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

रणधीसर में दो दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

पशुपालन विभाग एवं खिदरत रिलायबल एनर्जी के संयुक्त तत्वावधान में कोलायत के रणधीसर गांव में दो दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।


शिविर का शुभारंभ पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.पी जोशी ने किया। शिविर में करीब 110 पशुपालकों को दवाईयां वितरित की गई। लगभग 300 गायों और 900 भेड़-बकरियों का इलाज किया गया। आवारा गौवंश का भी मौके पर इलाज किया गया।


इस दौरान संयुक्त निदेशक ने पशुओं को हीटवेव से बचाव के उपाय पशुपालकों के साथ साझा किए। शिविर प्रभारी डॉ. राजेश स्वामी व डॉ. मुकेश गहलोत ने बताया कि शिविर में पशुपालकों को पशुओं के पेट में कीड़े, दस्त, बुखार जैसी विभिन्न बीमारियों के लिए निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। प्लांट हेड अमित सोनी, सहयोगी सतीश चतुर्वेदी, प्रसून मिश्रा, पशुपालन विभाग से डॉ. प्रिया कल्ला, डॉ. हितेश बागड़ी व पशुधन सहायक बलराम, सुधीर, राकेश, महिपाल, रजत कुमार व बबलू शर्मा ने व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया।

Two-day free veterinary camp organized in Randhisar

A two-day free veterinary camp was organized in Randhisar village of Kolayat under the joint aegis of Animal Husbandry Department and Khidrat Reliable Energy.

The camp was inaugurated by Joint Director of Animal Husbandry Department Dr. S.P. Joshi. Medicines were distributed to about 110 livestock farmers in the camp. About 300 cows and 900 sheep and goats were treated. Stray cattle were also treated on the spot.

During this, the Joint Director shared with the livestock farmers the measures to protect animals from heatwave. Camp in-charge Dr. Rajesh Swami and Dr. Mukesh Gehlot said that in the camp, free medicines were distributed to the livestock farmers for various diseases like worms in the stomach of animals, diarrhea, fever. Plant head Amit Soni, associates Satish Chaturvedi, Prasun Mishra, Dr. Priya Kalla from Animal Husbandry Department, Dr. Hitesh Bagdi and livestock assistants Balram, Sudhir, Rakesh, Mahipal, Rajat Kumar and Bablu Sharma helped in making the arrangements.