गर्मी में राजस्थान की यह खबर करती अलर्ट, धूप से छाया में आया शख्स, लेकिन छांव में भी मौत
गर्मी में राजस्थान की यह खबर करती अलर्ट, धूप से छाया में आया शख्स, लेकिन छांव में भी मौत
राजस्थान में गर्मी इतनी प्रचंड है कि लोग जिंदा जल रहे हैं। दोपहर के समय खासतौर पर एक बजे से चार बजे के आसपास धूप में निकलने, बिना सावधानी के.... वे लोग जान गवां रहे हैं। अब मामला अलवर जिले के नजदीक बहरोड से आया है वह हर किसी को अलर्ट करता है। इस गर्मी में छाया में खड़े रहना भी जान ले सकता है।
कार में ही युवक की हो गई मौत
दरअसल बहरोड इलाके में स्थित ढाकोडा गांव में रहने वाले राकेश गुर्जर की लाश उसकी बोलेरो से मिली है। राकेश किसी काम से बानसूर कस्बे में स्थित दातली पहाड़ी के पास किसी काम से गया था। दोपहर में धूप होने के कारण पहाड़ी के नजदीक एक विशाल पेड़ की छांव में उसनी अपनी बोलेरो लगा दी और उसके बाद चालक तरफ का शीशा आधा नीचे कर लिया। कुछ देर के बाद उसकी आंख लग गई। इस दौरान शाम तक वहां कोई नहीं आया। रात को परिवार वालों ने फोन किया। पता किया तो बोलेरो बानसूर में मिली।
हीट स्ट्रोक से जिंदा जल गया युवक
वहां कार से राकेश को बाहर निकाला तो वह बेहोश था। उसे अस्पताल ले गए तो उसकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हीट स्ट्रोक बताया जा रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई है। बानूसर पुलिस भी इसकी जांच कर रही है।
This news from Rajasthan alerts in the heat, a person came out of the sun and came in the shade, but died even in the shade
The heat in Rajasthan is so intense that people are burning alive. People going out in the sun during the afternoon, especially between 1 pm and 4 pm, without taking precautions... are losing their lives. Now the case has come from Behror near Alwar district, which alerts everyone. Standing in the shade in this heat can also take life.
Young man died in the car itself
Actually, the body of Rakesh Gurjar, who lives in Dhakoda village in Behror area, has been found in his Bolero. Rakesh had gone to Datli hill in Bansur town for some work. Due to the sun in the afternoon, he parked his Bolero in the shade of a huge tree near the hill and then half lowered the driver's side window. After some time, he fell asleep. During this time, no one came there till evening. The family members called at night. When enquired, the Bolero was found in Bansur.
Young man burnt alive due to heat stroke
When Rakesh was taken out of the car, he was unconscious. When he was taken to the hospital, he had died. In the preliminary investigation, the cause of death is being told as heat stroke. The police has also been informed about this. Banusar police is also investigating this.