देवरानी के कमरे में चुपके से घुसी जेठानी ने कर दिया कांड, वायरल हो रहा वीडियो

देवरानी के कमरे में चुपके से घुसी जेठानी ने कर दिया कांड, वायरल हो रहा वीडियो

देवरानी के कमरे में चुपके से घुसी जेठानी ने कर दिया कांड, वायरल हो रहा वीडियो

राजस्थान के बाड़मेर जिले में देवरानी और जेठानी के बीच विवाद का बदला जेठानी देवरानी के बच्चे से लेती नजर आ रही है। देवरानी के बच्चे को जेठानी चुपके से कमरे में घुसकर कुछ पिलाकर निकलती है। बताया जा रहा है कि वह कुछ जहरीला पदार्थ पिलाती है। इस मामले ने पूरे राजस्थान में हड़कंप मचा दिया है।

डेढ़ मिनट का वीडियो वायरल
राजस्थान में करीब डेढ़ मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला एक छोटे बच्चों को ड्रॉपर की मदद से कुछ दवा जबरन पिलाती नजर आ रही है। इसे जहर बताया जा रहा है। हालांकि बाद में बच्चे को अस्पताल ले जाने के बारे में और उसे भर्ती करने के बारे में जानकारी मिली है।‌ इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद राजस्थान के बाड़मेर जिले की पुलिस एक्टिव हो गई है। यह वीडियो देवरानी और जेठानी के बीच के विवाद का परिणाम बताया जा रहा है।

जेठानी ने देवरानी के बेटे को पिलाया जहर
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे बाड़मेर के भदेसर इलाके में रहने वाले मुकेश प्रजापति के बेटे का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि देवरानी के बेटे को जेठानी जहर पिलाने आई थी और उसने इसमें लगभग सफलता हासिल भी कर ली थी। मां ने छुपा कर मोबाइल फोन रखा और इस मोबाइल फोन में यह पूरी घटना कैद हो गई।


बाड़मेर पुलिस को टैग किया वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने ऐसे बाड़मेर पुलिस को टैग किया है। बाड़मेर पुलिस ने अब इस पूरी घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि मुकेश प्रजापत नाम के व्यक्ति के घर जाकर जांच पड़ताल की गई है। वहां ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। घर में बच्चे होने के बारे में जानकारी जरूर मिली है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद भी पुलिस अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Sister-in-law created a scandal by secretly entering sister-in-law's room, video going viral

In Barmer district of Rajasthan, the sister-in-law is seen taking revenge from the sister-in-law's child for the dispute between her sister-in-law and sister-in-law. The sister-in-law secretly enters the room and gives something to the sister-in-law's child to drink. It is being told that she makes him drink some poisonous substance. This matter has created a stir throughout Rajasthan.

One and a half minute video goes viral
A video of about one and a half minutes is going viral on social media in Rajasthan. In this, a woman is seen forcibly giving some medicine to a small child with the help of a dropper. It is being called poison. However, later information was received about taking the child to the hospital and admitting him. After the video of this entire incident surfaced on social media, the police of Barmer district of Rajasthan became active. This video is said to be the result of a dispute between sister-in-law and sister-in-law.

Sister-in-law fed poison to sister-in-law's son
Actually, the video which is going viral on social media is being said to be of the son of Mukesh Prajapati living in Bhadesar area of Barmer. It is being told that the sister-in-law had come to poison the sister-in-law's son and she almost succeeded in it. The mother kept the mobile phone hidden and the entire incident was captured in this mobile phone.


Video tagged Barmer Police
After this video surfaced on social media, many people have tagged Barmer Police. Now giving information about this entire incident, Barmer Police has said that investigation has been done by visiting the house of a person named Mukesh Prajapat. No such case has come to light there. Information has definitely been received about there being children in the house. Even after this entire incident, the police is busy investigating at its level.