रविंद्र सिंह भाटी की जन आशीर्वाद यात्रा ने बीजेपी-कांग्रेस की उड़ाई नींद! महिला-युवाओं का जबरदस्त समर्थन
रविंद्र सिंह भाटी की जन आशीर्वाद यात्रा ने बीजेपी-कांग्रेस की उड़ाई नींद! महिला-युवाओं का जबरदस्त समर्थन
राजस्थान की बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय संघर्ष होने से मुकाबला रोचक होता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी से बागी हुए रविंद्र सिंह भाटी द्वारा चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद बालोतरा से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज कर चुके हैं, जिसका युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
रूठो को मना रही भाजपा-कांग्रेस
वहीं दूसरी ओर भाजपा रूठो को मनाने में जुटी गई है. बाड़मेर से निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी ने कल कैलाश चौधरी के साथ हुई बैठक में समर्थन पर हामी भरी है. आज नामांकन रैली के दौरान औपचारिक रूप से वे अपने समर्थकों संग भाजपा में शामिल हो जाएंगी. वहीं RLP से कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल भी विधानसभा चुनाव में बिखरी कांग्रेस को एकजुट करने में लगे हुए हैं. बेनीवाल के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी, हरीश चौधरी कार्यकर्ताओ को एकजुट करने में जुट गए हैं.
रविंद्र भाटी के स्वागत में क्रेन पर चढ़कर फूल बरसाते लोग.
भाटी को मिल रहा अपार जनसमर्थन
बाड़मेर के आलोक आश्रम में सर्वसमाज की सहमति के बाद लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने वाले शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने नागाणाधाम में मां नागणेच्चया माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. नागाणा में दर्शन के बाद कल्याणपुर व समदड़ी क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर देवदर्शन के साथ आमजन से रुबरु हुए. लोकसभा चुनाव लड़ने के निर्णय के बाद भाटी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है. बुधवार को नागाणा पहुंचने से पहले हजारों युवाओं व ग्रामीणों की भीड़ डीजे, ढोल-थाली व फूलों की माला लिए भाटी का इंतजार करते नजर आए. 2014 की तरह इस बार बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबला बेहद रोमांचक होता जा रहा है. युवाओं ने भाटी पर कहीं क्रेन से पुष्प वर्षा की तो कहीं मालाओं से लाद दिया. रविंद्र का क्रेज महिलाओ व युवाओं में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है.
भाजपा के 'गढ़' में रविंद सिंह भाटी
आज रविंद्र सिंह भाटी भाजपा का गढ़ कहे जाने वाली सिवाना विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. भाटी आज सिवाना के मोकलसर, काठाड़ी, पादरू, कुंडल सहित विभिन्न गांवों में देवदर्शन करेंगे व जनसमूह से रूबरू होंगे. शाम को राजपूत व एससी/एसटी बाहुल वाली सीट पर भाटी को कितना समर्थन मिलता है, उस पर सबकी नजर बनी हुई है. कल यात्रा में उमड़ी भीड़ ने भाजपा व कांग्रेस खेमे में हलचल जरूर मचा दी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि भाटी इस भीड़ को वोट में बदलने में कितने कामयाब होते है.
Ravindra Singh Bhati's Jan Ashirwad Yatra gave sleepless nights to BJP-Congress! Tremendous support from women and youth
This time the contest is becoming interesting due to the triangular fight in Barmer Jaisalmer Lok Sabha seat of Rajasthan. Ravindra Singh Bhati, a rebel from the Bharatiya Janata Party, has started his Jan Ashirwad Yatra from Balotra after announcing to contest the elections, for which tremendous enthusiasm is being seen among the youth.
BJP-Congress are pacifying the angry people
On the other hand, BJP is busy in convincing the angry people. Independent MLA from Barmer Priyanka Chaudhary has agreed to support in the meeting held with Kailash Chaudhary yesterday. Today, during the nomination rally, she will formally join BJP along with her supporters. Meanwhile, Umedaram Beniwal, who joined Congress from RLP, is also engaged in uniting the scattered Congress in the assembly elections. Along with Beniwal, senior Congress leaders Hemaram Chaudhary and Harish Chaudhary have started uniting the workers.
People climbing the crane and showering flowers to welcome Ravindra Bhati.
Bhati is getting immense public support
Shiv MLA Ravindra Singh Bhati, who contested the Lok Sabha elections after the consent of the entire community at Alok Ashram in Barmer, took blessings from Maa Nagnechaya Mata in Naganadham. After darshan in Nagana, he reached the villages of Kalyanpur and Samdari area and came face to face with the common people along with Devdarshan. After the decision to contest Lok Sabha elections, Bhati is getting immense public support. Before reaching Nagana on Wednesday, a crowd of thousands of youth and villagers were seen waiting for Bhati with DJ, dhol-thali and flower garlands. Like 2014, this time the triangular contest in Barmer-Jaisalmer Lok Sabha is becoming very exciting. The youth showered flowers on Bhati with cranes at some places and loaded them with garlands at other places. Ravindra's craze is being seen a lot among women and youth.
Ravind Singh Bhati in BJP's 'citadel'
Today Ravindra Singh Bhati will be on a tour of Siwana Assembly constituency, which is called the stronghold of BJP. Today Bhati will perform Devdarshan in various villages of Siwana including Mokalsar, Kathadi, Padru, Kundal and will meet the people. In the evening, everyone is keeping an eye on how much support Bhati gets in the Rajput and SC/ST dominated seat. The crowd that gathered during the yatra yesterday has definitely created a stir in the BJP and Congress camps. Now it remains to be seen how successful Bhati is in converting this crowd into votes.