बीकानेर: खुलेआम नशे की बिक्री पर कार्रवाई की, कैफे, चाय की दुकानों, और पुस्तकालयों में दबिश

 0
बीकानेर: खुलेआम नशे की बिक्री पर कार्रवाई की, कैफे, चाय की दुकानों, और पुस्तकालयों में दबिश
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: खुलेआम नशे की बिक्री पर कार्रवाई की, कैफे, चाय की दुकानों, और पुस्तकालयों में दबिश

बीकानेर में, सोमवार रात को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, शहर में खुलेआम नशे की बिक्री और नशा लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए, जेएनवीसी पुलिस और महिला शक्ति टीम ने कैफे, चाय की दुकानों, और लाइब्रेरी में दबिश देकर जांच-पड़ताल की। सीओ सदर शालिनी बजाज के नेतृत्व में, जेएनवीसी थाना क्षेत्र में संचालित कैफे, चाय की दुकानों एवं पुस्तकालयों में जांच-पड़ताल की गई।

 साथ ही पुलिस टीम ने मूर्ति सर्किल, हेमू सर्किल, आईटीआई सर्किल, जयपुर हाइवे पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहर में नशे का कारोबार करने वाले युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही है कि कैफे व चाय की नई दुकानों एवं लाइब्रेरी में कुछ जगहों पर नशे का कारोबार चल रहा है। 

इस दौरान वहां पर कार्रवाई की गई। युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को पुलिस की मदद करने एवं किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। 

पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों, तीन सवारी, मुंह पर ढाटा बांध कर वाहन चलाने एवं बुलेट बाइक से पटाखा फोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 15 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं 25 से अधिक युवाओं के साथ समझाइश की गई।

Bikaner: Action taken on open sale of drugs, raids in cafes, tea shops, and libraries

In Bikaner, on Monday night, on the instructions of the District Superintendent of Police, to take action against the open sale of drugs and drug users in the city, JNVC police and Mahila Shakti team raided cafes, tea shops, and libraries and conducted investigations. Investigated. Under the leadership of CO Sadar Shalini Bajaj, investigation was conducted in cafes, tea shops and libraries operating in JNVC police station area.

  Also, the police team took out a flag march at Murthy Circle, Hemu Circle, ITI Circle, Jaipur Highway and gave a message of awareness to the people. Superintendent of Police Tejaswani Gautam said that drug dealers in the city are making the youth their victims. For the past several days, complaints have been received that drug trade is going on at some places in cafes, new tea shops and libraries.

During this time action was taken there. The youth were advised to stay away from drugs. By taking out a flag march, people were instructed to help the police and inform the police about any suspicious activities.

During the flag march, police took action against suspicious vehicles, three riders, those driving with masks on and those bursting crackers from bullet bikes. Action was taken against 15 vehicles. Consultations were held with more than 25 youth.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT