महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए करें सतत और सामूहिक प्रयास – जिला निर्वाचन अधिकारी
महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए करें सतत और सामूहिक प्रयास – जिला निर्वाचन अधिकारी
बीकानेर, 15 अप्रैल। सतरंगी सप्ताह के छठे दिन सोमवार को महिला एवं बाल विकास तथा महिला अधिकारिता विभाग ने शहर के विभिन्न स्थानों पर रंगोली व महिला मार्च के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया। ऑरेंज रंग थीम और ‘वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी’ स्लोगन के साथ महिलाओं ने लोकतंत्र के त्योहार में भागीदारी का आह्वान किया।
मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जिले में महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में सतत और सामूहिक प्रयास किए जाएं।
यह खबर भी पढ़ें:- सबसे पहले खबर पहुंचाने का फार्मूला
इसमें महिला एवं बाल विकास तथा महिला अधिकारिता विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा गत चुनवा में न्यून महिला मतदान वाले केंद्रों पर अगले चार दिन विशेष गतिविधियां चलाई जाएं और इन क्षेत्रों में मतदान से वंचित महिलाओं को प्रेरित किया जाए। उन्होंने यहां से महिला मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मार्च विभिन्न मार्गों से होता हुआ बीकाणा चौपाटी के पास पहुंचा।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, महिला अधिकारिता की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना, बाल विकास परियोजना अधिकारी शक्ति सिंह कच्छावा, संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी, पर्यवेक्षक मंजू भांभू सहित विभिन्न अधिकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्मिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने किया।
इन स्थानों पर सजाई रंगोलियां
जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता द्वारा जिला कलेक्टर परिसर, बीकाणा चौपाटी, पब्लिक पार्क परिसर स्थित सेल्फी पॉइंट तथा जय नारायण व्यास कॉलोनी सर्किल पर ‘मतदान अवश्य करें’ संदेश देती रंगोली सजाई गई। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, गंगा शहर सर्किल और पवनपुरी क्षेत्र में रंगोली सजाई गई।
यह खबर भी पढ़ें:- 'ये पहली और आखरी वार्निंग है', लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी, पोस्ट में दी धमकी
जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में हुए कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगोली और महिला मार्च कार्यक्रम हुए। इनमें बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही। रंगोलियों में विभिन्न नारे और स्लोगन उकेरे गए। वहीं विभिन्न मोबाइल एप्स और निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। विभिन्न स्थानों पर महिला मार्च के दौरान पीले चावल बांटकर 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया गया।
मंगलवार को संपन्न होता सतरंगी सप्ताह
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार को वोट ट्री और दीपदान का कार्यक्रम होगा। बीकाणा चौपाटी में सायं 6 बजे से होने वाले कार्यक्रम में नैतिक एवं सूचित मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। थीम का रंग लाल और स्लोगन ‘लालच पर होगी चोट, सोच समझकर करें वोट’ होगा।
Make continuous and collective efforts to increase women voting percentage – District Election Officer
Bikaner, 15 April. On Monday, the sixth day of Satrangi week, the Women and Child Development and Women Empowerment Department gave the message of maximum voting through Rangoli and Women's March at various places in the city. With the orange color theme and the slogan ‘Vote Karungi, Tibhi To Badhungi’, women called for participation in the festival of democracy.
The main event took place in the Collectorate premises. Where District Election Officer Mrs. Namrata Vrishni administered the oath of 100 percent voting to the women. He said that continuous and collective efforts should be made towards increasing the women voting percentage in the district.
The role of Women and Child Development and Women Empowerment Department is very important in this. He said that the department should run special activities for the next four days in the centers where women voted less in the last election and women who were deprived of voting in these areas should be motivated. He flagged off the women's march from here. This march passed through various routes and reached near Bikana Chowpatty.
During this, Chief Executive Officer of Zilla Parishad Sohan Lal, Deputy Director of Women and Child Development Department Subhash Bishnoi, Deputy Director of Women Empowerment Dr. Anuradha Saxena, Child Development Project Officer Shakti Singh Kachhawa, Conservation Officer Satish Parihar, Pracheta Vijay Lakshmi Joshi, Supervisor Manju Various officers and personnel of Anganwadi centers including Bhambhu were present. The program was conducted by Gopal Joshi of Sweep Cell.
Rangoli decorated at these places
District Administration and Women Empowerment decorated rangoli giving the message 'Must vote' at District Collector Complex, Bikana Chowpatty, Selfie Point located at Public Park Complex and Jai Narayan Vyas Colony Circle. Rangoli was decorated by the Women and Child Development Department in Natthusar Gate, Jassusar Gate, Ganga City Circle and Pawanpuri area.
Programs held in Anganwadi centers across the district
As per the instructions of the District Election Officer, Rangoli and Women's March programs were organized in Anganwadi centers across the district. A large number of women participated in these. Various slogans and slogans were carved in the rangolis. Information about various mobile apps and election process was given. A call for maximum voting was made on April 19 by distributing yellow rice during the Women's March at various places.
Colorful week ends on Tuesday
Zilla Parishad Chief Executive Officer Sohan Lal said that the program of vote tree and lamp donation will be held on Tuesday, the last day of Satrangi week. Ethical and informed voters will be made aware in the program to be held at Bikana Chowpatty from 6 pm onwards. The theme color will be red and the slogan will be 'Greed will be attacked, vote wisely'.