निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन 10 अप्रैल को

 0
निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन 10 अप्रैल को

निशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन 10 अप्रैल को

परदेशियों की बगेची के तत्वावधान में होगा आयोजन

परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति द्वारा विश्व होम्योपैथी दिवस पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन श्री लालेश्वर महादेव शिव बाड़ी प्रागंण में स्वामी श्री विमर्शा नन्द गिरि जी महाराज के कर कमलों से किया गया । स्वामी विमर्शा नन्द गिरी महाराज ने बताया कि शास्त्र का निर्देश है कि पहला सुख निरोगी काया ।

 एक स्वस्थ शरीर में ही निर्मल मन का वास होता है और यह आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि यह शिविर मानव स्वास्थ्य के हित में सफल सिद्ध होगा । परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति  के प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया का इस शिविर में विशेष सहयोग रहेगा ।

 इस शिविर में बीपी शुगर आदि की न केवल निशुल्क जांच की जाएगी बल्कि निशुल्क होम्योपैथी दवाइयां भी दी जाएगी । इस शिविर में डॉ अशोक सुथार व डॉ इंद्रा भादू द्वारा सेवाएं दी जाएगी । इस अवसर पर छः न्याती ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा, अश्वनी शर्मा, मनोज कल्ला, मानव गुप्ता, योगेश भार्गव, दिनेश वत्स, प्रदीप भारद्वाज, प्रमोद शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।