भजनलाल के इलाके पूर्वी राजस्थान में साफ़ हुई भाजपा, भरतपुर-दौसा-टोंक-करौली में कांग्रेस ने लहराया परचम

भजनलाल के इलाके पूर्वी राजस्थान में साफ़ हुई भाजपा, भरतपुर-दौसा-टोंक-करौली में कांग्रेस ने लहराया परचम

भजनलाल के इलाके पूर्वी राजस्थान में साफ़ हुई भाजपा, भरतपुर-दौसा-टोंक-करौली में कांग्रेस ने लहराया परचम

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. पिछले 2 बार से अपना खाता तक न खोल पाने वाली कांग्रेस इस बार बीजेपी से सिर्फ एक सीट पीछे नजर आ रही है. रुझानों में बीजेपी 13 तो कांग्रेस 12 सीटों पर जीत हासिल कर रही है. कांग्रेस के तीनों गठबंधन प्रत्याशी भी बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए नजर आ रहे हैं. अगर ये आंकड़ा नतीजों में बदलता है तो बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जाएगा. हालांकि बाड़मेर लोकसभा सीट से जीत का दावा करने वाले रविंद्र सिंह भाटी कई हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. लेकिन वोटों की गिनती अभी भी जारी है और किसी भी वक्त गेम पलट सकता है.

महज 5 महीने पहले बनी भाजपा सरकार के लिए यह चुनाव एक चुनौती की तरह था. खास तौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए यह चुनाव 'लिटमस टेस्ट' था. अगर यह रुझान परिणाम में बदल जाते हैं तो यह कहा जा सकता है कि भजनलाल शर्मा इस टेस्ट में 'फेल' हो गए हैं. इतना ही नहीं जहां से मुख्यमंत्री आते हैं, उस भरतपुर लोकसभा सीट से भाजपा हार गई है.

पूर्वी राजस्थान में साफ हुई भाजपा 
पूर्वी राजस्थान का मतदाता लगभग हर चुनाव में अपना निर्णय बदलता रहता है. इस बार लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा को वो सफलता नहीं मिल सकी जो 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली थी. पूर्वी राजस्थान की प्रमुख सीट टोंक-सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, दौसा से मुरारी लाल मीणा, भरतपुर से संजना जाटव और करौली-धौलपुर लोकसभा सीटों पर भाजपा की हार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए धक्का साबित हो सकती है.

खास बात यह है कि इन चार सीटों में से दो सीटें भरतपुर और करौली -धौलपुर SC आरक्षित सीट है. वहीं दौसा लोकसभा सीट ST आरक्षित है. अभी 5 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन इस इलाके को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. जहां कांग्रेस ने इस चुनाव में वापसी की है. 

वसुंधरा राजे को इग्नोर करने की ग़लती !
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहले वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री ना बनाना और लोकसभा चुनाव में उन्हें पूरी तरह इग्नोर करने का नुकसान भाजपा को उठाना पड़ा है. ऐसे भाजपा के अंदर इस बार की चर्चा भी हो रही है कि, क्या भजनलाल शर्मा प्रदेश में भाजपा का नेतृत्त्व कर सकते हैं या नहीं?  

BJP wiped out in Bhajan Lal's area of ​​Eastern Rajasthan, Congress hoisted its flag in Bharatpur-Dausa-Tonk-Karauli

In the initial trends, a close contest is being seen between Congress and BJP. Congress, which could not even open its account for the last 2 times, is seen lagging behind BJP by just one seat this time. In the trends, BJP is winning 13 seats and Congress is winning 12 seats. All three alliance candidates of Congress are also seen winning by a big margin. If this figure changes in the results, it will be considered a big blow for BJP. However, Ravindra Singh Bhati, who claimed victory from Barmer Lok Sabha seat, is trailing by several thousand votes. But the counting of votes is still going on and the game can change at any time.

This election was like a challenge for the BJP government formed just 5 months ago. This election was a 'litmus test' especially for Chief Minister Bhajan Lal Sharma. If these trends turn into results, it can be said that Bhajan Lal Sharma has 'failed' in this test. Not only this, BJP has lost from Bharatpur Lok Sabha seat from where the Chief Minister comes.

BJP wiped out in eastern Rajasthan

The voter of eastern Rajasthan keeps changing his decision in almost every election. This time in the Lok Sabha elections, BJP could not get the success in eastern Rajasthan which it got in the 2019 Lok Sabha elections. BJP's defeat in the major seats of eastern Rajasthan Tonk-Sawai Madhopur of Harish Meena, Dausa from Murari Lal Meena, Bharatpur from Sanjana Jatav and Karauli-Dholpur Lok Sabha seats can prove to be a setback for Chief Minister Bhajanlal Sharma.

The special thing is that out of these four seats, two seats Bharatpur and Karauli-Dholpur are SC reserved seats. At the same time, Dausa Lok Sabha seat is ST reserved. BJP had performed well here in the assembly elections held just 5 months ago. But this area is considered to be a stronghold of Congress. Where Congress has made a comeback in this election.

The mistake of ignoring Vasundhara Raje!

After winning the assembly elections, the BJP had to bear the brunt of not making Vasundhara Raje the Chief Minister and then ignoring her completely in the Lok Sabha elections. This time there is a discussion within the BJP whether Bhajanlal Sharma can lead the BJP in the state or not?