वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन मिस्टर-मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बीकानेर का परचम लहराया, सोढ़ी दंपति की ऐतिहासिक उपलब्धि

बीकानेर के पीयूष और रमनदीप कौर सोढ़ी ने मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन मिस्टर एवं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

 0
वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन मिस्टर-मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बीकानेर का परचम लहराया, सोढ़ी दंपति की ऐतिहासिक उपलब्धि
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन मिस्टर-मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बीकानेर का परचम लहराया, सोढ़ी दंपति की ऐतिहासिक उपलब्धि

बीकानेर। बीकानेर के सोढ़ी दंपति ने मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन (WFF) मिस्टर एवं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश का परचम लहराते हुए बीकानेर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

पीयूष सोढ़ी ने क्लासिक बॉडी बिल्डिंग केटेगरी में स्वर्ण पदक और वॉरियर्स केटेगरी में रजत पदक जीतकर मिस्टर यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। साथ ही उन्होंने बॉडीबिल्डिंग खेल का सबसे बड़ा खिताब “प्रो कार्ड” जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।

वहीं, रमनदीप कौर सोढ़ी ने महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए वुमन फिगर में रजत, वुमन मोनिकिनी में कांस्य, और वुमन ग्लैमर में रजत पदक जीतकर मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में विश्व के 32 देशों के लगभग 1200 खिलाड़ी शामिल हुए। भारत से एक ही दिन में 5 अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी युगल बनने का गौरव सोढ़ी दंपति को प्राप्त हुआ है।

दोनों वर्तमान में मसल ऑक्सीजन संस्था में ब्रांड एम्बेसडर और क्वालिटी ऑफिसर पद पर वैतनिक खिलाड़ी के रूप में कार्यरत हैं। बीकानेर के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी खिलाड़ी जोड़ी ने बॉडी बिल्डिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने पदक हासिल किए हों।

पीयूष और रमनदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने उस्ताद बॉबी इकराम, मलिक इसरार, गुरुजनों, माता-पिता, बुजुर्गों, शहर के कोचों और गरुड़ जिम परिवार को दिया। उनकी उपलब्धि से बीकानेरवासी गौरवान्वित हैं और शहर में खुशी की लहर है।